scriptNargis And Sunil Dutt Love Story Unknown Facts | नरगिस के लिए सुनील दत्त कूद गए थे धधकती हुई आग में, अस्पताल में ही कह डाली थी दिल की बात | Patrika News

नरगिस के लिए सुनील दत्त कूद गए थे धधकती हुई आग में, अस्पताल में ही कह डाली थी दिल की बात

locationनई दिल्लीPublished: Nov 10, 2020 01:22:31 pm

Submitted by:

Shweta Dhobhal

अभिनेता सुनील दत्त ( Sunil Dutt ) और नरगिस ( Nargis ) की लव स्टोरी आज भी बॉलीवुड की सबसे फेवरेट स्टोरीज में से एक हैं। सुनील नरगिस से इतना प्यार करते थे कि वह उनके लिए आग में भी कूद गए थे। उन्होंने अस्पताल में ही अपने दिल की बात कही थी।

Nargis And Sunil Dutt Love Story Unknown Facts
Nargis And Sunil Dutt Love Story Unknown Facts

नई दिल्ली। आज के समय में भी हिंदी सिनेमा की मशहूर लव स्टोरीज लोगों के बीच काफी प्रसिद्ध है। आज भी गुज़रे जमाने की अभिनेताओं-अभिनेत्रियों की प्रेम कहानी और उनके पीछे छुपी कई दिलचस्प बातों को जनाने के इच्छुक भी होते हैं। बॉलीवुड के सुपरस्टार सुनील दत्त ( Sunil Dutt ) और नरगिस ( Nargis ) की प्रेम कहानी भी उन्हीं में से एक हैं। उनकी रियल लाइफ में घटी एक घटना का जिक्र आज भी किया जाता है। चलिए आपको बता दें सुनली की और नरगिस के बारें।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.