बीते दिन यानी कि 9 नवंबर को अभिनेता अक्षय कुमार ( Akshay Kumar ) की फिल्म 'लक्ष्मी' ( Laxmii ) ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ की गई है। वहीं खबरें आ रही हैं कि फिल्म के रिलीज़ से पहले ही फिल्म को लीक कर दिया गया। जिसकी वजह से मेकर्स को भी तय समय से पहले ही फिल्म को रिलीज़ करना पड़ा।
नई दिल्ली। बॉलीवुड की मोस्ट अवडेट फिल्म 'लक्ष्मी' ( Laxmii ) आखिरकार बीती शाम रिलीज़ हो गई है। अभिनेता अक्षय कुमार ( Akshay Kumar ) और अभिनेत्री कियारा अडवाणी ( Kiara Advani ) की फिल्म लक्ष्मी कल ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी हॉटस्टार ( Disney Hotstar ) पर 7:30 बजे रिलीज़ की गई है। लेकिन फिल्म के रिलीज़ से पहले ही मेकर्स को एक बुरी खबर मिली। बताया जा रहा है कि फिल्म के रिलीज़ से पहले ही फिल्म को कुछ साइट्स ने फिल्म लिक कर दिया है। जिसकी वजह से फिल्म के मेकर्स को 7:30 बजे के बजाए 6 बजे ही रिलीज़ करना पड़ा।
यह भी पढ़ें- 'आश्रम' को लेकर नहीं कम हुआ करणी सेना का गुस्सा, सड़कों पर फूंका Prakash Jha का पूतला
जानकारी के अनुसार अक्षय कुमार और कियारा अडवाणी ( Kiara Advani ) की फिल्म लक्ष्मी को 'तमिल रॉकर्स' ( Tamilrockers ) नाम की साइट ने तय समय से पहली ही डिजिटली रिलीज़ कर दिया था। जिसकी वजह से ही निर्माताओं ने समय से पहले ही फिल्म को रिलीज़ करने का फैसला लिया। बताया जा रहा है कि यदि मेकर्स फिल्म को जल्द रिलीज़ नहीं करते तो उन्हें काफी भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता था। फिल्म को देखने वालों की संख्या डिज्नी हॉटस्टार ( Disney Hotstar )पर काफी कम हो जाती।
यह भी पढ़ें- ट्रोलर्स ने किसान की फोटो शेयर कर साधा Abhishek Bachchan पर निशाना, अभिनेता के जवाब ने की बोलती बंद
फिल्म 'लक्ष्मी' रिलीज़ के पहले से ही विवादों में घिरी हुई थी। पहले फिल्म का टाइटल विवाद का कारण बना। फिल्म मेकर्स पर हिंदूओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा। जिसकी वजह से फिल्म को बैन करने तक की मांग उठने लगी थी। वहीं ट्रेलर के रिलीज़ के दौरान मेकर्स ने लाइक और डिस्लाइक को छुपा दिया था। ऐसे में फिल्म के लीक हो जाने से मेकर्स के लिए काफी चिंता की बात ही है। ऐसे में कहीं ना कहीं अब फिल्म को व्यूअरशिप की संख्या कम होने का भी डर सता रहा है।