Emraan Hashmi Kiss Video: किसिंग मास्टर इमरान हाशमी को शूटिंग के चलते एक्ट्रेस किस करती रही, डायरेक्कटर के कट बोलने के बाद भी दोनों नहीं रुके। इसका वीडियो अब सामने आया है।
Emraan Hashmi Video: बॉलीवुड में सीरियल किसर के नाम से जो एक्टर फेमस है, उन्हें हर कोई जानता है वह कोई और नहीं बल्कि इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) हैं। जी है इमरान हाशमी की किस को लेकर एक अलग ही पहचान बनी हुई है। एक्टर अपनी ज्यादातर फिल्मों में एक्ट्रेस को किस करते हुए नजर आते हैं। कई बार इसी वजह से एक्ट्रेस उनके साथ काम करने से मना कर देती हैं। मगर क्या कभी सोचा है कि बॉलीवुड के किसिंग किंग इमरान हाशमी को ऐसी एक्ट्रेस मिल जाए जो उन्हीं के पसीने छुडा़ दे तो हर कोई हैरान हो जाए। जी हां बात टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन पर बनी फिल्म ‘अजहर’ की शूटिंग से जुड़ी है।
3 बार कट बोलने पर भी नहीं रुकी नरगिस (Nargis Fakhri Movie Behind The Scene)
फिल्म ‘अजहर’ में लीड रोल इमरान हाशमी ने निभाया था और उनके अपोजिट नगरिस फाखरी (Nargis Fakhri) थीं। फिल्म में एक सीन था जिसमे दोनों स्टार्स को एक-दूसरे को किस करना था। जैसे ही दोनों ने शूटिंग शुरू कि तो किस करने के बाद डायरेक्टर कट बोलने लगे, पर नरगिस इमरान हाशमी को लगातार किस करती रहीं। इसी का अब मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मजेदार है कि किसिंग किंग के नाम से मशहूर इमरान हाशमी के अपोजिट नगरिस फाखरी डायरेक्टर के तीन बार कट बोलने के बाद भी किस करती रहीं। खुद इमरान हाशमी भी पीछे हटने लगे मगर नरगिस उन्हें किस करती रहीं।
वायरल हुआ वीडियो तो चौंक गए दर्शक (Kissing Video of Bollywood)
इस वीडियो में देख सकते हैं कि इमरान हाशमी और नरगिस फाखरी (Emraan Hashmi And Nargis Fakhri i Kissing Scene) एक दूसरे के करीब खड़े हुए हैं। किसिंग सीन शूट किया जा रहा है। इसमें बॉलीवुड एक्टर डायरेक्टर से कहते हैं कि अगर किसिंग सीन पूरा नहीं हुआ तो वो किस करते रहेंगे। उनकी ये बात सुनकर सेट पर मौजूद सभी हंसने लगते हैं। ये वीडियो फिल्म के रिलीज के काफी समय बाद अब वायरल हो रहा है।