
रणबीर की इस को- एक्ट्रेस ने छलका दर्द, कहा- वो मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाना चाहते थे, न्यूड फोटोशूट करना चाहते थे...
निर्देशक इम्तियाज अली की फिल्म 'रॉकस्टार' (Rockstar) से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस नर्गिस फाखरी (Nargis Fakhri) ने एक पूर्व पोर्न स्टार के साथ बातचीत में बॉलीवुड इंडस्ट्री को लेकर अपने अनुभव साझा किए।
नर्गिस ने इस इंटरव्यू ने बताया कि कई निर्देशकों ने उनसे शारीरिक संबंध बनाने की बात कही, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। इस कारण नर्गिस के हाथों से कई बड़े प्रोजेक्ट्स भी निकल गए।इंटरव्यू में नर्गिस से कहा, 'मेरी जिंदगी में मैंने कोई सीमाएं नहीं बांधी थीं। मैं जानती थी कि मुझे क्या चाहिए और उसके लिए मुझे क्या करना है और इसी वजह से मैं पोर्न इंडस्ट्री में पहुंच गई। लेकिन ऐसी क्या सीमाएं हैं जो आपने अपने लिए बांधी कि आप अपने नैतिक मूल्यों से न भटकें।' इस सवाल के जवाब पर नर्गिस ने कहा, 'शायद यह मुझे मेरी मां से मिले हैं, लेकिन उन्होंने इसे सही तरीके से नहीं किया। बल्कि उन्होंने आदमियों, सेक्स और रिश्तों को लेकर मुझे काफी डरा दिया था। शायद कुछ हद तक मेरे नैतिक मूल्य मुझे उनसे मिले।'
नर्गिस ने आगे कहा, 'मैं उन इंसानों में से हूं जो लोगों की गलतियों से भी सीखती है, तो अगर आप कोई गलती कर रहे हैं तो मैं वह गलती दोबारा नहीं करूंगी। साथ ही मैं हमेशा से जानती थी कि मैं किस चीज की भूखी हूं। मुझे फेम (प्रसिद्धी) की भूख नहीं थी। इसलिए मैंने कुछ चीजें कभी नहीं की जैसे न्यूड फोटोशूट करना या किसी निर्देशक के साथ सोना.. हालांकि इसके चलते मेरे हाथ से कई प्रोजेक्ट भी गए। मैं इससे थोड़ी परेशान भी हो गई थी कि मैं अगर अपने मूल्यों के साथ अच्छा काम करना चाहती हूं तो क्यों नहीं कर सकती। लेकिन मैं समझ गई कि भले ही इस रास्ते से नहीं, लेकिन अगर आप अच्छे हैं तो किसी और रास्ते से आपको सफलता मिल ही जाती है।'
Published on:
03 Dec 2019 01:23 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
