3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Nargis Fakhri की बहन USA में अरेस्ट, एक्स बॉयफ्रेंड को जला कर मारने का है आरोप

प्रॉसिक्यूटर्स के अनुसार, 23 नवंबर को आलिया फाखरी ने क्वींस के बोरो में एक घर के गैरेज में जानबूझकर आग लगाई। इस आग में उनके एक्स बॉयफ्रेंड एडवर्ड जैकब्स (35 वर्ष) और उनकी दोस्त अनास्तासिया एटियेन (33 वर्ष) की जलकर मौत हो गई।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Vikash Singh

Dec 03, 2024

रॉकस्टार फेम नरगिस फाखरी की बहन आलिया फाखरी को न्यूयॉर्क पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आलिया पर अपने पूर्व बॉयफ्रेंड और उसके दोस्त की हत्या का गंभीर आरोप है। 26 नवंबर को हुई इस गिरफ्तारी के बाद, अगले ही दिन जूरी ने आलिया पर फर्स्ट डिग्री मर्डर और सेकेंड डिग्री मर्डर के चार-चार आरोप लगाए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर ये आरोप सिद्ध होते हैं, तो आलिया को आजीवन कारावास की सजा हो सकती है।

कौन हैं आलिया फाखरी?

आलिया, उम्र: 43 वर्ष, नरगिस फाखरी की छोटी बहन हैं। उनकी परवरिश न्यूयॉर्क के क्वींस में हुई। उनके पिता मोहम्मद फाखरी पाकिस्तानी हैं, जबकि उनकी मां मैरी फाखरी चेक मूल की हैं। जब आलिया और नरगिस छोटी थीं, तब उनके माता-पिता ने तलाक ले लिया था।

नरगिस से नहीं है कोई संपर्क

एक मीडिया हाउस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नरगिस फाखरी के एक करीबी सूत्र ने बताया कि नरगिस का अपनी बहन से 20 सालों से कोई संपर्क नहीं है। यहां तक कि नरगिस को भी इस मामले की जानकारी मीडिया से मिली। फिलहाल, नरगिस इस मुद्दे पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहतीं।

क्या है मामला?

प्रॉसिक्यूटर्स के अनुसार, 23 नवंबर को आलिया फाखरी ने क्वींस के बोरो में एक घर के गैरेज में जानबूझकर आग लगाई। इस आग में उनके एक्स बॉयफ्रेंड एडवर्ड जैकब्स (35 वर्ष) और उनकी दोस्त अनास्तासिया एटियेन (33 वर्ष) की जलकर मौत हो गई।

चौंकाने वाला बयान

घटनास्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार, आग लगाने से पहले आलिया को चिल्लाते हुए सुना गया, "तुम सब आज मरने वाले हो।" यह बयान उनके खिलाफ सबसे मजबूत सबूत माना जा रहा है।

एक्स बॉयफ्रेंड की मां का बयान

एडवर्ड जैकब्स की मां ने न्यूयॉर्क पोस्ट को बताया कि उनका बेटा पिछले एक साल से आलिया से दूर रहने की कोशिश कर रहा था। “वह उसे समझाने की कोशिश कर रहा था कि रिश्ता खत्म हो चुका है, लेकिन आलिया इसे स्वीकार करने को तैयार नहीं थी,” उन्होंने कहा

नरगिस फाखरी की प्रतिक्रिया

नरगिस फाखरी के करीबियों ने साफ किया कि वह इस मामले से पूरी तरह अनजान थीं और आलिया से किसी भी तरह का संपर्क नहीं रखतीं।