
मुंबई। एब्स बनाने के कीड़े ने अब
बॉलीवुड अभिनेत्री नरगिस फखरी को भी काट लिया है। वह अपनी खूबसूरत काया के लिए
स्वस्थ भोजन और व्यायाम पर ध्यान दे रही हैं।
नरगिस ने टि्वटर पर लिखा,
"मुझे एब्स बनाने हैं, इसलिए खानपान पर ध्यान दे रही हूं। मैंने पांच सप्ताह में
तीन किलोग्राम वजन कम कर लिया है। हर दिन संतुलित भोजन ले रही हूं और कड़ा व्यायाम
कर रही हूं।"
उनकी नियमित दिनचर्या के अनुसार, वह सुबह जलपान और दोपहर के
भोजन में सिर्फ 300 कैलरी ले रही हैं। उनके भोजन येलोफिन टुन स्टीक इन
स्प्रींगवॉटर, जैविक चुकंदर, कच्चा प्याज, उबले अंडे और शहद तेल वाले मेयोनीज होता
है।
फिल्म "रॉकस्टार" से बॉलीवुड में कदम रखने वाली नरगिस "मद्रास कैफे",
"फटा पोस्टर निकला हीरो" और "मैं तेरा हीरो" में नजर आई थीं। उन्हें सलमान खान की
फिल्म "किक" के "यार ना मिले" आईटम सांग में भी देखा गया है।
Published on:
07 Mar 2015 01:20 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
