24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

“रॉकस्टार” नरगिस हुई एब्स की दीवानीं, कर रही हैं टफ वर्कआउट

बॉलीवुड अभिनेत्री नरगिस फखरी ले रही हैं संतुलित आहार और एब्स बनाने के लिए कर रही हैं मेहनत

less than 1 minute read
Google source verification

image

Amanpreet Kaur

Mar 07, 2015

मुंबई। एब्स बनाने के कीड़े ने अब
बॉलीवुड अभिनेत्री नरगिस फखरी को भी काट लिया है। वह अपनी खूबसूरत काया के लिए
स्वस्थ भोजन और व्यायाम पर ध्यान दे रही हैं।

नरगिस ने टि्वटर पर लिखा,
"मुझे एब्स बनाने हैं, इसलिए खानपान पर ध्यान दे रही हूं। मैंने पांच सप्ताह में
तीन किलोग्राम वजन कम कर लिया है। हर दिन संतुलित भोजन ले रही हूं और कड़ा व्यायाम
कर रही हूं।"

उनकी नियमित दिनचर्या के अनुसार, वह सुबह जलपान और दोपहर के
भोजन में सिर्फ 300 कैलरी ले रही हैं। उनके भोजन येलोफिन टुन स्टीक इन
स्प्रींगवॉटर, जैविक चुकंदर, कच्चा प्याज, उबले अंडे और शहद तेल वाले मेयोनीज होता
है।

फिल्म "रॉकस्टार" से बॉलीवुड में कदम रखने वाली नरगिस "मद्रास कैफे",
"फटा पोस्टर निकला हीरो" और "मैं तेरा हीरो" में नजर आई थीं। उन्हें सलमान खान की
फिल्म "किक" के "यार ना मिले" आईटम सांग में भी देखा गया है।

ये भी पढ़ें

image