
बॉलीवुड के दमदार एक्टर नसीरुद्दीन शाह का आज जन्मदिन है। नसीरुद्दीन आज अपना 68वां जन्मदिन मना रहे हैं। आज उनके जन्मदिन जानें उनकी हिट फिल्मों के हिट डायलॉग्स... 1—राजनीती डायलॉग- 'सवाल झंडे के रंग का नहीं है, क्योंकि गरीबी, भुखमरी, बेकारी, ये सब रंग पूछके वार नहीं करतीं। ये पेट की मारी जनता है साहेब, एक रोटी का आश्रा दे दीजिए, दो मीठे वादे कर दीजिए, ये किसी भी रंग का झंडा उठा लेंगे।'

2—डेढ़ इश्किया डायलॉग- 'सात मकाम होते हैं इश्क में... दिलकशी, अंस, मोहब्बत, अकीदत, इबादत, जूनून और मौत।'

3—7 खून माफ डायलॉग- 'जिसने कम में जीना सीख लिया... उसने कभी कमी नहीं होती।'

4—इकबाल डायलॉग- 'दिमाग और दिल जब एक साथ काम करते हैं न... तो फर्क नहीं पड़ता है कि दिमाग कौन सा है और दिल कौन सा है।'

5—सरफरोश डायलॉग- 'कुछ होश नहीं रहता, कुछ ध्यान नहीं रहता... इंसान मोहब्बत में इंसान नहीं रेहता।'