Published: Jul 13, 2021 04:35:50 pm
पवन राणा
वेटरन एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने दिवंगत अभिनेता दिलीप कुमार को लेकर एक लेख लिखा है। इसमें वह कहते हैं कि दिलीप कुमार देश के सर्वश्रेष्ठ अभिनेताओं में शुमार थे, लेकिन उन्होंने हिन्दी सिनेमा और नए कलाकार सीख सकें, ऐसा कुछ नहीं किया।
मुंबई। पिछले दिनों बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का निधन हो गया था। 98 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहने वाले अभिनेता ने कई फिल्मों में अपनी अभिनय प्रतिभा की छाप छोड़ी। उन्होंने अपने करियर में कई शानदार फिल्में दी हैं। फैंस दिलीप कुमार को उनकी अदाकारी और फिल्मों के लिए मिसाल मानते हैं। इसी बीच वेटरन एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने अपने एक लेख में लिखा है कि उन्होंने हिन्दी सिनेमा और नई कलाकारों कुछ सीखें, ऐसा कुछ नहीं किया।