पहले एक्टर जिन्होंने एक फिल्म के लिए 1 लाख चार्ज किए, अपने पीछे 627 करोड़ की संपत्ति छोड़ गए दिलीप कुमार
नई दिल्लीPublished: Jul 07, 2021 05:25:51 pm
1950 के दशक में किसी एक्टर द्वारा एक फिल्म के लिए एक लाख रुपए चार्ज करना बड़ी रकम होती थी। सिनेमा में योगदान के लिए भारत सरकार ने पद्म विभूषण और पाकिस्तान सरकार ने अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान निशान-ए-इम्तियाज़ से सम्मानित किया।
नई दिल्ली। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार उर्फ यूसुफ खान ने आज दुनिया को अलविदा कह दिया। वे एक ऐसे अभिनेता थे जिनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ हमेशा सुर्ख़ियों में रही है। लेकिन बहुत कम लोगों को पता है कि दिलीप कुमार सैकड़ों करोड़ों की संपत्ति अपने पीछे छोड़ गए हैं। आज सुबह उन्होंने 98 साल की आयु में अंतिम सांस ली। दिग्गज अभिनेता की पत्नी सायरा बानो पूरे समय उनके साथ थीं और उनके प्रशंसकों को लगातार उनका हेल्थ अपडेट दे रही थीं।