6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हार्दिक से तलाक के महीनों बाद नताशा ने मांगा सच्चा प्यार! पोस्ट में लिखा- आपने मुझे बहुत…

Natasa Hardik Pandya Divorce: हार्दिक से अलग होने के बाद अब नताशा को एक सच्चा हमसफर चाहिए। उन्होंने पोस्ट में प्यार को लेकर काफी कुछ लिखा है।

2 min read
Google source verification
Natasa Hardik Pandya Divorce

Natasa Hardik Pandya Divorce

Natasa Instagram: हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक को अलग हुए लगभग 6 महीने हो गए हैं। ऐसे में अब नताशा का नया पोस्ट सामने आया है। जो सोशल मीडिया पर खलबली मचा रहा है। उनको अब तलाक के बाद अपनी जिंदगी में प्यार और शांति चाहिए। फैंस इस पोस्ट से कयास लगा रहे हैं कि हार्दिक पांड्या के बाद नताशा की जिंदगी में जो कमी थी वो अब किसी खास इंसान के आने के बाद पूरी हो गई है। नताशा ने साल 2025 को लेकर भी अपनी इच्छाएं जताई हैं। साथ ही उन्होंने कई फोटो भी शेयर की हैं। जिसपर फैंस भर-भरकर कमेंट कर रहे हैं।

नताशा का नया पोस्ट आया सामने (Natasa Hardik Pandya Divorce)

नताशा अक्सर अपने दिल और दिमाग का हाल अपने फैंस को अपने पोस्ट के जरिए बताती रहती हैं। इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है। 2024 में नताशा और हार्दिक के रिश्ते का अंत हुआ। शायद यही वजह है कि उन्होंने 2025 में अपने लिए भगवान से काफी कुछ मांगा है। नताशा ने अपने और अपने बेटे की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “2024 मुझे आप बहुत पसंद आए। आपने मुझे बहुत कुछ सिखाया और इसके लिए मैं आपकी आभारी हूं। मैं प्रार्थना करती हूं कि 2025 शांति, आनंद और प्रेम लेकर आए।” नताशा के इसी पोस्ट के बाद फैंस का मानना है कि नताशा भगवान से सच्चे दिल से सच्चा प्यार मांग रही हैं या शायद हो सकता है कि उनको शांति और प्यार दोनों मिल गए हों।

यह भी पढ़ें: श्वेता तिवारी को शॉर्ट ड्रेस में देख हो जाएंगे लट्टू, हॉटनेस से भरा है पूरा गैलरी बॉक्स

नताशा और हार्दिक के तलाक को हो चुके हैं 6 महीने (Natasa Hardik Pandya Divorce)

सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, “नताशा आप एक अच्छी और सुंदर इंसान हैं, जो आपको चाहिए वो आपको जरूर मिलेगा।” दूसरे ने लिखा, “मैं आपका एक बड़ा फैन हूं।” तीसरे ने लिखा, “आपका और हार्दिक का तलाक हम लोगों के लिए काफी हैरान करने वाला था, लेकिन 2025 आपके लिए अच्छा साबित हो।” वहीं, कई यूजर्स ने नताशा को न्यू ईयर की शुभकामनाएं दीं।