8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तलाक के 27 दिन बाद नताशा स्टैनकोविक का दिखा नया रूप, लोग बोले- भाभी 2 से बहुत अच्छी हो…

नताशा स्टैनकोविक का ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक अलग रूप में नजर आ रही हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Gausiya Bano

Aug 15, 2024

natasa new look after divorce hardik

नताशा का वीडियो हुआ वायरल

नताशा स्टैनकोविक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। नताशा का यह वीडियो क्रिकेटर हार्दिक पांड्या से तलाक लेने के बाद 27 दिन बाद शेयर किया गया है। अभी तक एक्ट्रेस अपने बेटे के साथ घूमने वाली तस्वीरें पोस्ट कर रही थीं, लेकिन अब उन्होंने खुद का ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिससे कई कयास लगाए जा रहे हैं।

नताशा का वायरल वीडियो, यूजर्स बोलें- सॉरी

नताशा स्टैनकोविक ने ब्लू कलर की ड्रेस पहने एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह किलर लुक के साथ पोज दे रही हैं और एकदम मॉडल जैसे चल रही हैं। इसे देखने के बाद फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने तो लिखा, 'आप जैस्मिन से ज्यादा सुंदर हैं।' कहा जा रहा है कि यूजर ने यहां पर हार्दिक पांड्या की रूमर्ड गर्लफ्रेंड जैस्मिन वालिया को लेकर बोला है। क्रिकेटर के बहुत से फैंस उन्हें भाभी 2 भी कह रहे हैं। हार्दिक पांड्या और जैस्मिन वालिया के डेटिंग की खबरें सामने आने के बाद कुछ यूजर्स नताशा के पोस्ट पर सॉरी वाला कमेंट भी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या ने जैस्मिन वालिया की बोल्ड फोटोज की लाइक, डेटिंग की खबरों के बीच सोशल मीडिया पर मचा बवाल

यह भी पढ़ें: मौत को छूकर वापस आए, 2 तलाक के बाद की तीसरी शादी, जानें कौन है ये फेमस सिंगर

नताशा और हार्दिक का तलाक

नताशा और हार्दिक पांड्या के बीच अनबन की खबरें काफी दिनों से चल रही थी, लेकिन दोनों ने 18 जुलाई को अपने तलाक का अनाउंसमेंट किया था। इससे सभी फैंस हैरान रह गए थे और कहीं न कहीं नताशा को धोखा देने के लिए जिम्मेदार मान रहे थे। हालांकि, अब हार्दिक पांड्या और जैस्मिन वालिया की डेटिंग की खबर आने के बाद कुछ यूजर्स ने नताशा के लिए बुरा भला बोलने के लिए सॉरी लिखा है। फिलहाल नताशा अपने बेटे के साथ अपने घर सर्बिया में हैं।