Natasha Stankovic: क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक का रिश्ता पिछले कुछ समय से सुर्खियों में है। दोनों को अलग-अलग हर जगह देख लोगों को ऐसा लगता है कि उनकी शादी में तनाव पैदा हो गया है।
इसकी एक वजह और उन्हें मिल गई है। दरअसल, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के संगीत समारोह में हार्दिक पांड्या अकेले पहुंचे। यहीं से उनका एक वीडियो वायरल है। इससे लोग कयास लगा रहे हैं कि नताशा और हार्दिक की राहें अलग हो गई हैं।
5 जुलाई 2024 को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का संगीत समारोह धूमधाम से मनाया गया। यहां हार्दिक पांड्या और उनका पूरा परिवार मौजूद था। हालांकि, नताशा स्टेनकोविक इसमें शामिल नहीं हुईं। उसी कार्यक्रम की कुछ तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर वायरल हैं। यहां देखिए वायरल वीडियो:
इन्हें देख लोग कह रहे हैं कि जल्द ही इस कपल का तलाक होने वाला है। हार्दिक पांड्या जब टी-20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी लेकर भारत आए तब भी नताशा उनके वेलकम इवेंट में शामिल नहीं हुई थीं। हार्दिक भी नताशा को छोड़ बेटे के साथ इंजॉय करते दिखे थे।
इन सारी घटनाओं से फिर से दोनों के तलाक की खबरों का जिन्न बाहर आ गया है। अब फिर से लोग कह रहे हैं कि इनका डिवोर्स पक्का है। मगर सच्चाई क्या है ये तो बस नताशा और हार्दिक ही बता सकते हैं।
Updated on:
06 Jul 2024 12:19 pm
Published on:
06 Jul 2024 11:50 am