14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Natasa Stankovic ने Hardik Pandya संग शेयर की खूबसूरत तस्वीर, मैसेज में लिखा- ‘तुम मुझे पूरा करते हो’

नताशा स्टेनकोविक ( Natasa Stankovic) ने हार्दिक पांड्या ( Hardik Panday ) के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की है। कैप्शन में नताश ने हार्दिक ( Natasa Wrote Special Message For Hardik ) के लिए लिखा स्पेशल मैसेज

2 min read
Google source verification

image

Shweta Dhobhal

Jul 20, 2020

Natasha Stankovic Shared Romantic Photos With Hardik Pandya

Natasha Stankovic Shared Romantic Photos With Hardik Pandya

नई दिल्ली। अभिनेत्री नताश स्टेनकोविक ( Natasa Stankovic) जल्द ही क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ( Hardik Pandya ) के बच्चे की मां बनने वाली हैं। कपल इस बात से काफी खुश है। सोशल मीडिया ( Natasa Hardik Shared Photo ) पर भी दोनों अक्सर तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। तस्वीरों में नताश बेबी बंप भी फ्लॉन्ट ( Natasa Flaunt her baby bump ) करती हुईं नज़र आती हैं। सोशल मीडिया पर कपल की तस्वीरें खूब पसंद की जाती हैं। इस बीत नताश ने हार्दिक संग एक लेटेस्ट तस्वीर ( Natasa Shared Latest photo with hardik ) शेयर की हैं। जिसमें कपल काफी खूबसूरत दिखाई दे रहा है। लेकिन इस तस्वीर में सबसे ज्यादा ध्यान नताशा के कैप्शन ने खींचा। उन्होंने हार्दिक के लिए प्यारभरा ( Special Message For Hardik ) मैसेज लिखा है। जिसे उनके चाहने वालों ने खूब पसंद किया है।

नताश स्टेनकोविक ( Natasa Stankovic Instagram ) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की है। जिसमें वह सोफे पर बैठीं हुईं नज़र आ रही हैं। वहीं हार्दिक नताशा ( Hardik Natasa ) के पास बैठे हुए हैं। नताशा ने बड़े ही प्यार से हार्दिक को अपनी बांहों में घेरा हुआ है। कपल कैमरे की तरफ देखते हुए स्वीट सी स्माइल ( Hardik Natasa Pose ) करती हुए नज़र रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए नताशा ने कैप्शन में लिखा है- 'तुम मुझे पूरा करते हो।'हार्दिक और नताशा की यह तस्वीर खूब ( Hardik Natasa Photo Viral ) वायरल हो रह है। कपल का यह अंदाज उनके चाहने वालों का खूब पसंद आ रहा है।

बता दें नताशा और हार्दिक ( Natasa Hardik Soon to be parents ) जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। मई में दोनों ने पोस्ट शेयर करके प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट ( Couple Pregnancy was announced in May) की थी। इस साल जनवरी में हार्दिक पांड्या ने नताशा स्टेनकोविक ( Hardik Pandey engaged Natasa in January ) से सगाई की थी। अचानक सगाई का एलान कर हार्दिक ने सभी को हैरान कर दिया था। उन्होंने तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट ( Hardik Shared Engagement Photo ) भी साझा की थीं जिसमें नताशा अपनी अंगूठी दिखाती नजर आई थीं। इसके बाद सोशल मीडिया के जरिए ही हार्दिक ने नताशा की प्रेग्नेंसी की बात भी कही थी।