18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेरी स्क्रिप्ट की पसंद का प्रमाण है नेशनल अवॉर्ड : आयुष्मान

आयुष्मान ने कहा, 'कहानियां वही बेहतर होती हैं, जो हमें प्रेरित करती हैं, हमारा मनोरंजन करती हैं....

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

Sep 04, 2019

Ayushmann Kuranna

Ayushmann Kuranna

अभिनेता आयुष्मान खुराना का कहना है कि नेशनल अवॉर्ड उनकी स्क्रिप्ट की पसंद के लिए एक बहुत बड़ा सम्मान है और वह केवल उन्हीं फिल्मों को चुनते हैं जिन्हें वह खुद सिनेमाघरों में देखना पसंद करेंगे। आयुष्मान की फिल्मों 'विक्की डोनर', 'दम लगा के हईशा' और 'बधाई हो' को ये प्रतिष्ठित पुरस्कार मिला था, जबकि अभिनेता ने 'अंधाधुन' में अपने अभिनय के लिए इसे प्राप्त किया। वह कहते हैं कि वह अच्छी कहानियों के लिए तलाश करते रहते हैं।

आयुष्मान ने कहा, 'कहानियां वही बेहतर होती हैं, जो हमें प्रेरित करती हैं, हमारा मनोरंजन करती हैं। मुझे ऐसी कहानियां पसंद हैं, जिनसे लोग जुड़ाव महसूस कर सकें, प्रेरणादायक हो और हमें विचारशील बनाती हों। मैंने सक्रिय रूप से ऐसे स्क्रिप्ट पर काम किया है।' 'शुभ मंगल सावधान' के अभिनेता खुद को काफी भाग्यशाली मानते हैं कि उनकी चार फिल्मों को नेशनल अवॉर्ड मिला है।

इस पर अभिनेता ने कहा, 'मुझे सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए भी नेशनल अवार्ड मिला है। नेशनल अवार्ड्स मेरी स्क्रिप्ट की समझ के लिए एक बहुत बड़ा प्रमाणीकरण है क्योंकि मैं केवल उन फिल्मों का चयन करता हूं जिन्हें मैं सिनेमाघरों में देखना पसंद करूंगा।'