scriptNavratri Special Bollywood songs | Navratri 2021: 'चलो बुलावा आया है' से लेकर 'दुर्गा है मेरी मां' तक ये हैं माता के भजन | Patrika News

Navratri 2021: 'चलो बुलावा आया है' से लेकर 'दुर्गा है मेरी मां' तक ये हैं माता के भजन

Published: Apr 13, 2021 12:30:36 am

देवी शक्ति की आराधना का पर्व 'नवरात्रि' इस बार 13 अप्रेल से शुरू हो चुका है। नौ दिन चलने वाले इस धार्मिक पर्व को और भी भक्तिमय बनाने के लिए हम आपके लिए लेकर आए हैं सुरीले और लोकप्रिय माता के भजन।

navratri_songs_2021.jpg

मुंबई। बॉलीवुड फिल्मों में ऐसे कई गाने हैं, जो अक्सर नवरात्रि के दौरान खूब देखे और सुने जाते हैं। गानों के रूप में फिल्मों में जोड़े गए ये सॉन्ग्स अब भजनों की तरह धार्मिक कार्यक्रमों खासकर माता रानी की चौकी और नवरात्रि पर बजाए जाते हैं। पॉपुलर और सुरीले होने के चलते लोग इन गानों के माध्यम से भक्ति रस में डूब जाते हैं। इनमें 'चलो बुलावा आया है' और 'तूने मुझे बुलाया शेरावालीए' टॉप पर हैं। इनके अलावा भी इस लिस्ट में कुछ अन्य लोकप्रिय गीत हैं। आइए देखते हैं कौनसे हैं वे माता के भजन:

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.