
मुंबई। वेटरन एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर ने उस जमाने में बिकिनी फोटोशूट करवाया जब रिविलिंग आउटफिट पहनने पर भी लोगों को अच्छा नहीं लगता था। शर्मिला ने बिकिनी फोटोज 1966 में फिल्मफेयर मैगजीन के लिए क्लिक करवाईं थीं। उस दौर मेंं इन फोटोज पर बहुत बवाल मचा था। 76 साल की हो चुकीं शर्मिला ने अब एक बातचीत में बताया है कि उस दौरान लोगों की और उनके पति नवाब पटौदी की इस पर क्या प्रतिक्रिया रही।
'‘यह कटुता से भरा था...'
शर्मिला टैगोर ने इंडियन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स के लेडीज स्टडी ग्रुप के पॉडकास्ट में दिया जयसवाल से बातचीत में कहा,' मुझे लगा मैं सुंदर दिख रही थी।' उन्होंने यह भी बताया कि फोटोग्राफर हिचक रहा था। मैंने कहा क्यों नहीं, क्योंकि ये अच्छा दिखेगा।' बिकिनी फोटोशूट पर आई प्रतिक्रिया के बारे में शर्मिला ने कहा,'‘यह कटुता से भरा था... उन दिनों हमारे पास सोशल मीडिया नहीं था, लेकिन ये बहुत निर्णायक था।' जब मैगजीन पर उनकी फोटो कवर पेज पर छपी, उस समय शर्मिला लंदन में थीं। एक्र्टेस ने बताया,' शक्ति सामंत जी ने मुझे कॉल किया और बोले हमें कुछ डैमेज कंट्रोल करना पड़ेगा...मैं बहुत परेशान हो गई।'
ऐसा था पति का रिएक्शन
शर्मिला के इस फोटोशूट को लेकर काफी हल्ला हुआ। हालांकि इस कंट्रोवर्सी के बावजूद, उनके पति मंसूर अली खान पटौदी ने उनका समर्थन किया। शर्मिला के अनुसार, मैंने उन्हें एक टेलिग्राम भेजा और उन्होंने कहा, मुझे विश्वास है कि तुम बहुत अच्छी लग रही हो।'
ये मिला सबक
शर्मिला ने कहा,'मैंने इससे ये सीखा कि अगर आप पब्लिक फीगर हैं, तो आपकी कुछ जिम्मेदारियां हैं। आपको समझना पड़ेगा कि आपकी ऑडियंस कौन है और वो आपसे क्या उम्मीद करती है। मैंने सीखा कि लोग ग्लैमर की तरफ आकर्षित होते हैं, लेकिन आपके लिए उनका इतना सम्मान नहीं रह जाता। मैं सम्मान पाना चाहती थी, मैं पसंद किया जाना चाहती थी। धीरे—धीरे मैंने अपनी इमेज को बदलना शुरू किया।'
Published on:
15 Apr 2021 11:52 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
