25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नवाजुद्दीन के भाई ने भेजा 100 करोड़ की मानहानि का नोटिस, चरित्र पर उठाए थे सवाल!

शमास फिल्म की रिलीज से पहले ही सुर्खियों में आ गए हैं।

2 min read
Google source verification
nawazuddin siddiqui

nawazuddin siddiqui

अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'बोले चूडियां' की तैयारियों में व्यस्त हैं। इस फिल्म में अभिनेत्री मौनीद रॉय भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। खास बात यह है कि इस फिल्म से नवाज के भाई शमास सिद्दीकी भी डेब्यू कर रहे हैं। दरअसल, शमास इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं। शमास फिल्म की रिलीज से पहले ही सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल, उन्होंने एक मीडिया पब्लिकेशन पर 100 करोड़ की मानहानि का केस किया है।

रिपोर्ट के अनुसार इस मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि शमास का सेट पर एक्ट्रेसेस के प्रति व्यवहार आपत्तिजनक है और कई महिला कलाकार इसी वजह से नवाज से दूर जा रही हैं। नवाज के भाई इस रिपोर्ट से इतना खफा हो गए कि उन्होंने प्रकाशन के खिलाफ 100 करोड़ का मानहानि का मुकदमा दायर किया है। इसमें उन्होंने अरोप लगाए हैं कि बिना किसी पुख्ता सबूत के उनके खिलाफ गलत रिपोर्ट प्रकाशित की गई। डेब्यूटेंट डायरेक्टर ने भी इसी पर नाराजगी जताते हुए ट्वीट भी किया। हालांकि अभी तक नवाज का इस मामले में कोई बयान सामने नहीं आया है।

फिल्म की बात करते हुए नवाज ने कहा, 'मौनी रॉय एक प्रतिभाशाली अभिनेत्री हैं। वह अपने अभिनय के साथ प्रयोग करने में विश्वास रखती हैं और मुझे लगता है कि वह इस तरह के किरदार के लिए सही विकल्प हैं।' साथ ही उन्होंने कहा कि वह मौनी के साथ काम करने को लेकर काफी उत्साहित हैं।