11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

नवाजुद्दीन ने खोला बड़ा राज: साथी कलाकारों से असुरक्षित महसूस करते हैं..

मुझमें भी इनसिक्योरिटी, प्यार, नफरत और जलन की भावना है

2 min read
Google source verification

image

Mahendra Yadav

Aug 21, 2018

Nawazuddin Siddiqui

Nawazuddin Siddiqui

बॉलीवुड में अपने संजीदा अभिनय के लिये मशहूर नवाजुद्दीन सिद्दिकी का कहना है कि वह अपने सभी साथी कलाकारों से असुरक्षित महसूस करते हैं। नवाजुद्दीन का कहना है कि किसी भी कलाकार का विनम्र होकर यह कहना कि काम करते समय साथी कलाकारों से इनसिक्योरिटी नहीं होती,यह बात सही नहीं लगती है।

सभी तरह की भावनाएं आती हैं:
नवाजउद्दीन ने कहा कि जब भी किसी एक्टर के साथ काम करते हैं तो सभी तरह की भावनाएं मन में आती हैं। प्यार, नफरत, जलन और इनसिक्योरिटी भी। काम करते समय सीनियर और जूनियर कुछ नहीं होता, इस समय तो माहौल ऐसा है कि आपने थोड़ी सी कोई लापरवाही की और कोई जूनियर आपको लपेट कर पीछे छोड़ देगा।

यह भी पढ़ें: मलाइका के बोल्ड अंदाज तो बहुत देखे होंगे लेकिन उनके ये साड़ी लुक्स कर देंगे आपको दीवाना

यह भी पढ़ें: भाबीजी घर पर हैं' की अनीता भाभी से मिलने घर पहुंचा एक दीवाना फैन, दी यह धमकी

आज की पीढ़ी के सामने टिकना मुश्किल:
नवाज ने कहा,'आज की पीढ़ी के सामने टिकना बहुत मुश्किल है। जो नए चेहरे फिल्म इंडस्ट्री में आ रहे हैं, वह बहुत प्रतिभावान और तेज हैं। मुझे यह कहने में कोई परहेज नहीं होता कि मैं काम के मामले में अपने सभी सीनियर और जूनियर साथियों से बेहद असुरक्षित महसूस करता हूं।'

मुझमें भी प्यार, नफरत और जलन की भावना:
यह जो इनसिक्योरिटी की भावना है वह पार्ट ऑफ इमोशन है, जो होना लाजमी है, इसलिए मुझमें भी इनसिक्योरिटी, प्यार, नफरत और जलन की भावना है। जो लोग यह कहते हैं कि वह इनसिक्योरिटी नहीं हैं तो मैं उसे गलत मानता हूं। मैं सेट पर नए कलाकारों से बहुत कुछ सीखता हूं। मैं बहुत तेज हूं, फिल्म 'जीनियस' के सेट पर मैंने हीरो उत्कर्ष शर्मा से बहुत कुछ चुपचाप सीख लिया और यह बात खुद उनको भी नहीं पता चली।'