
Nawazuddin Siddiqui's Section 108 teaser: एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की आने वाली फिल्म 'सेक्शन 108' का टीजर रिलीज रिलीज हो गया है। नवाजुद्दीन इस फिल्म में वह रेजिना कैसेंड्रा के साथ दिखेंगे। फिल्म का टीजर टी सीरीज शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, क्या आप अपना दिमाग उड़ाने के लिए तैयार हैं? सेक्शन 108 का नवाज और रेजिना के लीड में घोटाले का बम फोड़ता है। टीजर लाइव अपना पॉपकॉर्न ले आएं और लाइफटाइम स्कैम की राइड के लिए तैयार हो जाएं।
टीजर में रेजिना को शिखा सक्सेना के रूप में दिखाया गया है जो सनराइज इंश्योरेंस को रिप्रेंजेट करती हैं और नवाजुद्दीन से मदद मांगती हैं। नवाज फिल्म में ताहूर खान की भूमिका निभा रहे हैं जो इंश्योरेंस क्लेम कंस्लटेंट हैं। टीजर की शुरुआत शिखा सक्सेना के इंट्रोडक्शन से होती है। जिसके बाद वे एक केस लेकर नवाज के पास आती हैं और नवाज उस केस को सुलझाने में लग जाते हैं। यह फिल्म 02 फरवरी 2024 को रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें: सनी की 'गदर 2' ने तोड़ा पठान और बाहुबली-2 का महारिकॉर्ड, बनाया ऐसा कीर्तिमान, जिसे तोड़ना होगा एक सपना!
Updated on:
28 Aug 2023 08:43 pm
Published on:
28 Aug 2023 08:38 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
