
nawazuddin siddiqui not impressed by rrr and kgf 2 success box office
बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दकी की फ़िल्म हीरोपंती-2 हाल ही में बड़े परदे पर रिलीज़ हुई है लेकिन इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर कुछ ख़ास कमाल नहीं किया हैं। यहाँ तक कि अजय देवगन और अमिताभ बच्चन की फ़िल्म रनवे -34 मे भी बॉक्स ऑफ़िस पर कुछ ख़ास कमाल नहीं कर पाई हैं।
बता दें कि साउथ की फ़िल्में रिलीज़ डेट पर ही 50 करोड़ का बिज़नेस कर रही है तो वहीं बॉलीवुड की फ़िल्मों को बॉक्स ऑफ़िस पर कुछ ख़ास रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा हैं। नवाजुद्दीन सिद्दीक़ी ने इस फर्क पर अपनी प्रतिक्रिया दी हैं। कि आख़िर क्यों साउथ की फ़िल्में बॉलीवुड पर पड़ रही है भारी।
हाल ही में इंटरव्यू के दौरान नवाजुद्दीन सिद्दकी से जब पूछा गया कि साउथ की फ़िल्में डामिनेट कर रही हैं। उससे क्या बॉक्स ऑफ़िस आंकड़ों को लेकर बॉलीवुड में इनसिक्योरिटी हो रही हैं। इसका जवाब देते हुए नवाजुद्दीन सिद्दीक़ी ने कहा है कि कोई फ़िल्म अगर बॉक्स ऑफ़िस पर अच्छा कर जाती है तो हर कोई उसकी इतनी तारीफ़ करता है जितना वो असल में डीज़र्व भी नहीं करता हो।
नवाजुद्दीन सिद्दकी आगे कहते हैं कि- ऐसा तभी होता है जब कोई फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर अच्छा नहीं कर पाती हैं। फ़ैन्स उस फ़िल्म के इतनी ज़्यादा बुराई करते हैं कि वह फ़िल्म ना चाहते हुए भी फ़्लॉप हो जाती हैं। जबकि वह फ़िल्म अपनी बुरी भी नहीं होती। नवाज़ कहते हैं कि यह एक ट्रेंड बन चुका है लेकिन अगर बॉलीवुड की एक भी फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर हिट हो गई तो फिर यह रिवाज़ बदल जाएगा।
Updated on:
01 May 2022 12:19 pm
Published on:
01 May 2022 12:18 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
