
नवाजुद्दीन सिद्दीकी
Nawazuddin Siddiqui News: आज नवाजुद्दीन सिद्दीकी की गिनती बॉलीवुड के सबसे मंझे हुए कलाकारों में होती है। लेकिन, एक दौर ऐसा भी था जब वह छोटे-छोटे रोल करके अपनी रोजी-रोटी चला रहे थे। आज भले ही नवाज फिल्मों और सीरीज में लीड रोल निभाते हैं, लेकिन एक दौर था जब वह फिल्मों में छोटे-छोटे रोल कर रहे थे।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने करियर के शुरुआती दिनों में आमिर खान स्टारर 'सरफरोश' में भी काम किया था। इस फिल्म में उनका रोल काफी छोटा था। वह फिल्म में कुछ 2 मिनट के रोल में दिखाई दिए थे। इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने एक क्रिमिनल का किरदार निभाया था, जिसकी जमकर पिटाई होती है। फिल्म में वह लॉकअप में मार खाते दिखाई देते हैं।
अनुराग कश्यप की 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में एक्टर ने मनोज बाजपेयी के किरदार सरदार खान के बेटे 'फैजल' का किरदार प्ले किया था। वहीं फिल्म 'रमन राघव' में रमन्ना नाम के साइको का किरदार निभाकर सभी को हैरान कर दिया था। बॉलीवुड स्टार नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने दम पर ही अपनी एक अलग पहचान बनाई है।
Published on:
04 Apr 2024 03:02 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
