नई दिल्लीPublished: Dec 11, 2022 01:50:00 pm
Vandana Saini
अपने अभिनय के साथ-साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) अपने बयानों को लेकर भी काफी चर्चाओं में रहते हैं। हाल में अपने एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने बॉलीवुड सेलेब्स को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि 'मुझे भी अगर अच्छा खासा पैसा मिले तो...'।
बॉलीवुड एक्टर और अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में बने रहने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) ने अपने लंबे करियर में कई बेहतरीन फिल्में दी हैं, जिनको काफी पसंद भी किया गया है। नवाज हमेशा से ही अपने दमदार और शानदार अभिनय से लोगों का दिल जीत लेते हैं और फैंस को प्रभावित करते रहते हैं। नवाजुद्दीन सिद्दीकीने (Nawazuddin Siddiqui Films) एक छोटे से कस्बे से निकल कर आज करोड़ों फैंस के दिलों पर राज करते हैं और ये सब कुछ एक्टर ने अपने दम पर पाया है। इतना ही नहीं एक्टर की मेहनत और काबिलियत से पूरी दुनिया वाकिफ है। नवाजुद्दीन ने साल 1999 में आमिर खान (Aamir Khan Film) की फिल्म 'सरफरोश' से बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना डेब्यू दिया था, जिसके बाद उन्होंने कभी पलट कर नहीं देखा।