
nawazuddin siddiqui
एक वक्त था जब खाने के लिए तरसते थे नवाज लेकिन एक्टिंग के भूत ने तब भी उनका पीछा कभी नही छोड़ा। साइड रोल्स के दम पर आजतक इंडस्ट्री में टिकने वाले इस एक्टर की दुनिया अब बदल चुकी है। गैंग्स ऑफ वासेपुर, रमन राघव, किक, मॉम, बाबुमोशाय बंदूकबाज, बजरंगी भाईजान जैसी शानदार फिल्मों के बलबूते पर बड़े ही कम वक्त में उन्होंने दर्शको को दिल में अपनी एक जगह बनाली है। बता दें हाल में नवाज की जिंदगी पर बनी एक किताब लॅान्च हुई है। और आज सुबह से वो गूगल पर ऑटोबायोग्राफी AnOrdinaryLife के लिए ट्रेंड हो रही है। इस किताब में उन्होंने अपनी ज़िन्दगी के कई राजों को खोला है। हाल ही में उनकी किस्मत ने उनका काफी साथ दिया है। ख़बरों की माने तो आज की तारीख में नवाजुद्दीन अब अपनी हर फिल्म के लिए 5 से 6 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। यहां तक की शाहरुख खान की फिल्म रईस के लिए उन्हें 11 करोड़ रुपये तक दिए गए थे। पर कहना गलत नहीं होगा की आज नवाज ने यह सब अपनी मेहनत और लगन से हासिल किया है। आज मुंबई स्तिथ वरर्सोवा में नवाजुद्दीन का एक आलीशान बंगला है। साथ ही उनके पास आज की तारीख में 133 करोड़ से भी ज्यादा की प्रोप्रेटी है। नवाजुद्दीन की ज़िन्दगी पर लिखी गई किताब-AnOrdinaryLife में इन बातों का ज़िक्र बड़े ही विस्तार तरीके से किया गया है।
हाल में नवाज ने अपनी किताब के कुछ पन्नों को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी पुरानी कार की तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा-, मेरी पहली कार, मेरा पहली बार पुलिस स्टेशन जाना, मुझे पहला थप्पड़ जो कि एक एक्ट्रेस ने मारा था, सब कुछ एक ही जगह, मेरी नई किताब में जानें।
इस किताब में नवाज़ ने अपनी और मिस लवली फिल्म की एक्ट्रेस निहारिका सिंह के बार में काफी कुछ खुलासे किए हैं। उन्होंने उनके साथ अपने अफेयर के इस राज को उन्होंने अपनी किताब में भी बताया है। निहारिका संग अपने रिश्ते पर उन्होंने लिखा- निहारिका बुद्धिमान लड़की थी। वो मेरे स्ट्रगल को समझती थी। वो चाहती थी कि हम दूसरे क्प्ल्स की तरह प्यारी-प्यारी बातें करें। लेकिन मेरा लक्ष्य सिर्फ उनके साथ फिजिकल होना था। वो यह समझ गई थीं। उन्होंने मेरे साथ सारे रिश्ते खत्म कर लिए।
Updated on:
24 Oct 2017 09:28 am
Published on:
24 Oct 2017 09:02 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
