
NCB raid at Bharti Singh
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने ड्रग्स मामले में अबतक कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है। इसमें बॉलीवुड से लेकर टीवी के कई सेलेब्स का नाम शामिल है। अब ड्रग्स मामले में फेमस कॉमेडियन भारती सिंह का भी नाम जुड़ चुका है। जी हां, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने शनिवार को भारती के घर पर रेड की। जिसमें एनसीबी को उनके घर से गांजा बरामद हुआ।
भारती सिंह का ड्रग्स मामले में नाम सामने आने पर उनके फैंस को बड़ा झटका लगा है। एक ड्रग पैडलर ने पूछताछ के दौरान भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया का नाम लिया था, जिसके बाद एनसीबी ने दोनों को समन जारी किया था। जिसके बाद आज एनसीबी ने उनके घर पर छापेमारी की। खबर है कि छापेमारी के दौरान एनसीबी को संदिग्ध पदार्थ(गांजा) मिला है। भारती सिंह टीवी की ऐसी पहली पॉपुलर एक्ट्रेस हैं जिनका नाम ड्रग्स केस में सामने आया है। इस खबर के सामने आने के बाद से उनके फैंस के बीच खलबली मच गई है।
इससे पहले एनसीबी ने अर्जुन रामपाल के घर छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान एनसीबी ने उनके घर से लैपटॉप, मोबाइल फोन और टैबलेट जैसे इलेक्ट्रोनिक गैजेट को जब्त किया था। इसके साथ ही अर्जुन रामपाल के ड्राइवर से भी एनसीबी ने पूछताछ की थी। ड्रग्स केस में 20 नवंबर को अर्जुन रामपाल NCB के ऑफिस पहुंचे, जहां उनसे ड्रग्स केस में घंटों पूछताछ हुई। वहीं, अर्जुन से पहले उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स से दो दिन पूछताछ की गई थी।
Published on:
21 Nov 2020 02:46 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
