NCB Raids Producer Firoz Nadiadwala House
नई दिल्ली। बॉलीवुड ड्रग कनेक्शन ( Bollywood Drug Connection ) में एनसीबी की जांच तेजी से बढ़ती जा रही है। एक के बाद एक कई सेलेब्स का नाम ड्र्ग मामले में शामिल होता जा रहा है। वहीं अब एनसीबी के शिकांजे में निर्माता फिरोज नाडियाडवाला ( Firoz Nadiawala ) और उनकी पत्नी शबाना सईद फंस गए हैं। आज सवेरे ही एनसीबी ने निर्माता के घर में छापेमारी की थी। जहां से एनसीबी के अधिकारियों ने 3 मोबाइल और ड्रग्स बरामद किया है। वहीं बताया जा रहा है कि उनकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
खबरों की मानें तो बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान निर्माता के दौरान 717.1 ग्राम गांजा चरस, और 95.1 ग्राम एमडी पाया गया है। बताया जा रहा है कि बाज़ार में इसकी कीमत 3 लाख 610 रुपए हैं। वहीं शबाना सईद को एनसीबी के अधिकारियों ने गुलमोहर क्रॉस रोड में स्थित घर से अरेस्ट किया है। इस पूरे मामले में वाहिद अब्दुल कादिर शेख सुल्तान आरोपी पाए गए हैं। जिससे ड्रग्स खरीदा गया था। बताया जा रहा था शबाना सईद पर एनडीपीएस अधिनियम का नोटिस यू / एस 67 जारी किया गया था और उसके बयान को दर्ज करने के बाद, उन्हें गिरफ्तार किया गया है।
एनसीबी के अधिकारियों ने 5 लोगों को भी इस मामले में गिरफ्तार किया है। बतातें चले कि एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश संग अभी भी एनसीबी की पूछताछ जारी है। कुछ समय पहले करिश्मा को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। जहां उनसे करीबन 6 से 7 घंटें तक पूछताछ की गई थी।
Published on:
09 Nov 2020 04:35 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
