19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पंकज कपूर से तलाक के 36 साल बाद छलका नीलिमा का दर्द, बोलीं- मैंने अलग होने का फैसला नहीं किया था

नीलिमा और पंकज ने 1975 में शादी की थी। इसके 9 साल बाद 1984 में दोनों का तलाक हो गया। उस वक्त शाहिद 3 साल के थे। नीलिमा ने सिंगल मदर के तौर पर बेटे की परवरिश की।

2 min read
Google source verification
neelima azim

neelima azim

अभिनेता शाहिद कपूर की मां और पंकज कपूर की पहली पत्नी नीलिमा अजीम इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों मे है। नीलिमा ने तलाक के 36 साल के बाद अलग होने के फैसले में बारे में बताया है। हाल ही एक इंटरव्यू में उन्होंने तलाक के बाद अपनी जिंदगी में आए बदलाव के साथ ही सिंगल मदर की तरह बेटे शाहिद कपूर की परवरिश के बारे में भी कई बातें कही हैं। उन्होंने तलाक के बारे में बाते हुए कहा कि मैं अलग नहीं होना चाहती थी। पंकज आगे बढ़ चुके थे इसलिए हमने अलग होने का निर्णय लिया।

मुझे शादी टूटने के दर्द से उबरने में लगा समय
नीलिमा और पंकज ने 1975 में शादी की थी। इसके 9 साल बाद 1984 में दोनों का तलाक हो गया। उस वक्त शाहिद 3 साल के थे। नीलिमा ने सिंगल मदर के तौर पर बेटे की परवरिश की। मुझे शादी टूटने के दर्द से उबरने में समय लगा लेकिन कुछ सालों बाद मैं इससे बाहर निकल ही आई। नीलिमा ने कहा, मैंने तलाक के बाद अपने दोस्तों, फैमिली की मदद से वापसी की। हालांकि, बड़े होने के बाद शाहिद मेरी सबसे बड़ी ताकत बनकर उभरे। उन्होंने मुझे तहेदिल से सपोर्ट किया। नीलिमा ने 1991 में राजेश खट्टर से शादी की, लेकिन वो भी नहीं चली और ईशान खट्टर के जन्म के बाद 2001 में दोनों अलग हो गए। इसके बाद नीलिमा ने 2004 में रजा अली खान से शादी और वो भी 2009 में टूट गई।

मैं अब उनके दुआ करती हूं
निलिमा ने पंकज और अपने तलाक के बारे में कहा कि मैंने कभी उनसे अलग होने का फैसला नहीं किया था। पंकज आगे बढ़ चुके थे। ये मेरे लिए सहन करना बहुत मुश्किल था, लेकिन उसके पास भी अपनी वजह थीं। हम बहुत लंब समय से दोस्त थे, जब मैं 15 साल की थी शायद तब से हम दोस्त थे। जब हम अलग हुए यानी जब हमारा तलाक हुआ। ये दोनों के लिए बहुत दर्दभरा था। लेकिन ठीक है अब वो पूरी तरह अपने परिवार के साथ सेटल हैं। मैं अब उनके अच्छे के लिए ही दुआ करती हूं।

पंकज ने सुप्रिया पाठक से की दूसरी शादी
आपको बता दें कि तलाक के बाद पंकज ने 1989 में एक्ट्रेस सुप्रिया पाठक से शादी कर ली और वह शाहिद की दूसरी मां बन गईं। पंकज-सुप्रिया के दो बच्चे हैं। बेटे का नाम रूहान कपूर है और बेटी सना कपूर हैं। सना फिल्म 'शानदार' में नजर आ चुकी हैं।