25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एयरपोर्ट पर ना पहचान पाने से निराश हुई नीना गुप्ता, कहा- ‘अभी इतनी फेमस और कामयाब नही हो पाई हूं’

एयरपोर्ट पर तीन बार चेक किया गया नीना गुप्ता ( Neena Gupta ) का पासपोर्ट सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जताया दुख

2 min read
Google source verification

image

Shweta Dhobhal

Feb 26, 2020

एयरपोर्ट पर तीन बार हुई नीना गुप्ता की आईडी चेक

एयरपोर्ट पर तीन बार हुई नीना गुप्ता की आईडी चेक

नई दिल्ली। वैसे तो नीना गुप्ता ( Neena Gupta ) बॉलीवुड में काफी समय से काम कर रही हैं। दूसरी तरफ फिल्म 'बधाई हो' ( Badhai Ho ) में उनकी अदाकारी देख लोग उनके फैन हो गए थे। लेकिन वहीं नीना गुप्ता ने कहना है कि वो उन्हें ऐसा लगता है कि शायद वो अभी वो उतनी मशूहर नहीं हुई हैं। दरअसल नीना की इस बात के पीछे वजह ये है कि हाल ही में नीना गुप्ता का एयरपोर्ट पर तीन बार पासपोर्ट देखा गया। इस किस्से को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया।

नीना गुप्ता ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा है- जब तीन बार आई देखा जाता है तो समझ में आ जाता है कि बेबी तुम फेमस और सफल नहीं हुई। नीना के इस पोस्ट को देख उनके फैंस उनकी पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं। नीना के एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा- कि मैम कई बार ऐसा होता है कि पासपोर्ट पर जवानी की तस्वीर लगाई होती है। जिस वजह से वो पहचान नहीं पाते हैं। वहीं दूसरे फैन ने लिखा- मैम आप एक सेलिब्रेटी है और इस बात में कई संदेह नहीं है लेकिन सुरक्षाकर्मियों की वो ड्यूटी है जो वो कर रहे हैं।

बता दें कि नीना गुप्ता के सबंधं विवियन रिचर्डस ( Vivian Richards ) के साथ थे। जो कि एक बहुत बड़े खिलाड़ी हैं। नीना ने शादी किए बिना ही एक बच्ची को जन्म दिया था। मसाबा ( Masaba ) जो एक जानी-मानी हस्तियों मे से एक हैं। वो नीना गुप्ता और विवियन की बेटी हैं। विवियन आज भी अपनी बेटी और नीना से मिलने के अक्सर इंडिया आते हैं।