
Neena Gupta and Masaba
फिल्म 'बधाई हो' फेम बॉलीवुड एकट्रेस नीना गुप्ता की बेटी और फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता को लेकर एक बड़ी खबर आई है। मसाबा का पति मधु मंटेना से तलाक हो गया है। रिपोर्ट के अनुसार, मसाबा गुप्ता और मधु मंटेना को डिवोर्स ग्रांट कर दिया गया है। बता दें कि पिछले वर्ष मार्च में मसाबा और मधु मंटेना ने डिवोर्स फाइल किया था और अब दोनों अलग हो चुके हैं। दोनों के रिश्ते में काफी दिनों से तनाव चल रहा था।
दोनों ने अलग होने का फैसला तो दो साल पहले ही ले लिया था। अब दोनों ऑफिशियली अलग हो चुके हैं। बीते दिनों ही खुद मसाबा ने बताया था,'हमे बहुत दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि हमने कुछ समय के लिए अलग होने का फैसला लिया है। हम इस समय इस परिस्थिति में नहीं है कि अपनी तकलीफ अपने करीबी दोस्तों को भी समझा पाए।'
जब इन्होंने फैमिली कोर्ट में डिवोर्स के लिए फाइल किया था तो कहा था,'काफी सोचने के बाद हमने अलग होने का फैसला लिया है। हम दोनों एक दूसरे का सम्मान करते हैं और ये फैसला सोच समझकर लिया गया है। वहीं नीना गुप्ता ने कहा था, 'एक मां होने के नाते मैंने कहा था कि कोई फैसला जल्दबाजी में मत लो। इसके बारे में सोचो क्योंकि हम मधु को पसंद करते हैं, वो अच्छा इंसान है। लेकिन बात नहीं बनी।'
Published on:
02 Mar 2020 06:16 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
