25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब Neena Gupta को लगा बेटी मर तो नहीं गई है’, सोशल मीडिया पर Masaba का पोस्ट यह हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर मसाबा ( Masaba Gupta ) ने शेयर किया चाइल्डहुड का एक किस्सा बताया मां नीना गुप्ता ( Neena Gupta ) ने बचपन ने समझ लिया था उन्हें मरा हुआ इन दिनों मां संग छुट्टियां बीता रही हैं मसाबा

2 min read
Google source verification

image

Shweta Dhobhal

Dec 28, 2020

Neena Gupta Daughter Masaba Shared An Interesting Childhood Story

Neena Gupta Daughter Masaba Shared An Interesting Childhood Story

नई दिल्ली। गुज़रे जमाने की मशहूर अदाकारा नीना गुप्ता ( Neena Gupta ) अपने जमाने में भी खूब सुर्खियों में बनी रहती थीं, लेकिन आज भी उनकी एक्टिंग और स्टाइल के सभी दीवाने हैं। इसी के साथ वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती हैं। लेकिन इन दिनों नीना अपनी इकलौती बेटी मसाबा की एक पोस्ट से सोशल मीडिया पर छाईं हुई हैं। दरअसल, मसाबा ( Masaba Gupta ) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की हैं। उन्होंने बचपन का एक दिलचस्प किस्सा बताया है। जिसमें उन्होंने अपनी मां का जिक्र किया है।

यह भी पढ़ें- न्यू ईयर से पहले मुंबई पुलिस ने 'सेक्स रैकट' का किया भंडाफोड, दो मशहूर अभिनेत्रियों का भी नाम आया सामने

मसाबा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर बचपन का एक किस्सा शेयर किया जिसमें वह बताती हैं कि 'बचपन में एक बार उनकी मां नीना गुप्ता को लगा था कि वह मर गई हैं।' जी हां, मसाबा कहती हैं कि 'नीना जी की ओर से गुड मॉर्निंग, जिन्होंने उन से कहा कि वह उन्हें देखने आ रही थीं क्योंकि उन्हें लगा कि वह मर गई हैं। दरअसल, वह सुबह 9:30 बजे उठी, जैसा कि इससे पहले कभी नहीं हुआ था और इसी वजह से उन्हें लगा कि वह मर गई हैं। यह क्रिसमस है?'

यह भी पढ़ें- बॉलीवुड की वो 6 अभिनेत्रियां जिनकी फिल्मों से हुए इंटीमेट सीन्स लीक, जमकर हुए थे वायरल

आपको बता दें इन दिनों मसाबा अपनी मां नीना गुप्ता संग मुक्तेश्वर में छुट्टियां बीता रही हैं। वह सोशल मीडिया पर मां सगं तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। यही नहीं वह नीना की कुछ दिलचस्प वीडियोज भी शेयर करती हुई दिखाई देती हैं। जिसमें नीना हेल्पफुल टिप्स देती हुई दिखाई देती हैं। नीना और मसाबा एक वेब सीरीज़ में भी साथ दिख चुकी हैं। जिसमें मां-बेटी के बीच आए सभी उतार-चढ़ाव को काफी बखूबी के साथ दिखाया गया है।