
neena gupta had to go hospital after shooting for kamjor kadi kaun
बॉलीवुड अदाकारा नीना गुप्ता को किसी पहचान की जरुरत नही हैं। नीना गुप्ता ने हिंदी फिल्म जगत में गांधी, वो छोकरी और बधाई हो जैसी फिल्में देने वाली अदाकारा ने दर्शकों के दिलों में अपनी एक अलग जगह बना ली है। फिल्मो के अलावा नीना गुप्ता को यात्रा और कमजोर कड़ी कौन जैसे टीवी सीरीज में भी देखा गया है। इस दौरान अब नीना गुप्ता ने टीवी सीरीज कमजोर कड़ी कौन को लेकर एक बड़ी बात कह दी हैं
हाल ही में अदाकारा ने बताया कि ब्रिटिश ओरिजिनल वेब सीरीज वीकेस्ट लिंक से प्रेरित टीवी शो कमजोर कड़ी कौन की वजह से उनकी तबीयत काफी बिगड़ गई थी। अपनी पुरानी यादों को ताजा करते हुए अदाकारा ने बताया कि 'यह टीवी सीरीज एक लाइसेंस्ड प्रोग्राम था जिसकी वजह से मुझे तकरीबन एक महीने तक रिहर्सल करना पड़ा था।
नीना गुप्ता आगे बताती हैं कि इस टीवी शो के कुछ ऐसे नियम थे जिसे फोलो करना बेहद जरुरी था। जिसके कारण मुझे हमेशा काले रंग के कपड़े ही पहनने पड़ते थे। एक महीने के बाद, मुझे थका देने वाले रिहर्सल्स की वजह से एमआरआई करवाना पड़ा था। यहा तक की थका देने वाला रिहर्सल्स करने की वजह से अभिनेत्री की तबीयत तक खराब हो गई थी।
बता दे कि इतनी मेहनत करने के बाद भी यह टीवी शो दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह नहीं बना पाया था। इस पर नीना ने कहा था कि 'इस टीवी शो में होने वाला व्यंग्य लोगों को पसंद नहीं आए और यह फ्लॉप हो गया। मुझे लगता है लोगों को आमतौर पर रोस्ट कल्चर पसंद नहीं है। यह बहुत कठिन चीज थी मेरे लिए और मैंने इसके लिए जी तोड़ मेहनत की थी।
Published on:
18 May 2022 01:04 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
