8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेकअप-प्रोस्थेटिक की मदद से 96 साल की दादी बनेंगी नीना गुप्ता, आत्मकथा भी ला रहीं

'सरदार का ग्रैंडसन' में ऑनस्क्रीन पत्नी के बाद अब कंवलजीत की मां बनेंगी नीना गुप्ता, 90 के दशक में आने वाले धारावाहिक 'सांस' में कंवलजीत की पत्नी का किरदार निभाया था

4 min read
Google source verification

जयपुर

image

Mohmad Imran

May 23, 2021

मेकअप-प्रोस्थेटिक की मदद से 96 साल की दादी बनेंगी नीना गुप्ता, आत्मकथा भी ला रहीं

मेकअप-प्रोस्थेटिक की मदद से 96 साल की दादी बनेंगी नीना गुप्ता, आत्मकथा भी ला रहीं

एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta) ने अपनी अदाकारी के बूते दूसरी पारी में दमदार कमबैक किया है। 'बधाई हो' (Badhai Ho) के लिए Filmfare Critics अवॉर्ड जीतने वाली नीना गुप्ता की जिंदगी जितनी संघर्षपूर्ण रही है, उससे कहीं ज्यादा रोमांचक है। अपनी जिंदगी को लेकर नीना ने कभी कुछ छिपाया नहीं। उनकी इसी जिंदादिली के चलते लाखों लोग उनके फैन हैं। अब वे जल्द ही अपनी ऑटोबायोग्राफी 'सच कहूं तो' लेकर आ रही हैं। 14 जून को रिलीज हो रही उनकी इस ऑटोबायोग्राफी में नीना ने अपनी जिंदगी के छुए-अनछुए पहलुओं के साथ उन सवालों के जवाब भी देने की कोशिश की है जो अक्सर उनके फैंस के मन में उठते हैं।

इस ऑटोबॉयोग्राफी के अलावा, नीना 'सरदार का ग्रैंडसन' (Sardar Ka Grandson) में अपने 96 वर्षीय बुजुर्ग महिला के रोल के लिए भी इन दिनों सुर्खियां बटोर रही हैं। उनके इस रोल की चर्चा इसलिए भी हो रही हैं क्योंकि फिल्म में वे एक्टर कंवलजीत की मां की भूमिका निभा रही हैं, जबकि 90 के दशक में दूरदर्शन पर आने वाले धारावाहिक 'सांस' में वे उनकी पत्नी बनी थीं। इस बारे में नीना का कहना है कि एक्टिंग की यही तो सबसे खूबसूरत बात है कि आप एक ही जिंदगी में वह भी कर सकते हैं, जिसकी आपने कल्पना भी नहीं की होती।

अनुभव और फिल्मी सफर का खुलासा
नीना गुप्ता बेबाक लाइफ स्टाइल, खुले विचार, उम्दा अदाकारी और सिंगल पैरेंट महिला के रूप में पहचान रखती हैं। इस किताब में भी उन्होंने उसी बेबाकी से अपनी पढ़ाई से लेकर नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में आने और उसके बाद 80 के दशक में बहुत कम उम्र में ही बॉलीवुड में किस्मत आजमाने के सफर और उससे जुड़े अनुभव बताएंगी। इस किताब को पेंगुइन इंडिया ने प्रकाशित किया है। अपनी ऑटोबायोग्राफी 'सच कहूं तो' के कवर पेज को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए, उन्होंने लिखा, 'माय बुक, माय कवर, माय स्टोरी।'

साथ ही एक वीडियो शेयर करते हुए नीना ने कहा, 'यह समय हम सबके लिए बहुत कठिन दौर है। मैंने सोचा कि ऐसे मुश्किल समय में जब हम बहुत उदास, चिंतित और दुखी होते हैं, तो शायद मेरी यह कहानी आपको इस कठिन समय से बाहर आने में मदद करे।' किताब में नीना, कास्टिंग काउच, इंडस्ट्री की पॉलिटिक्स और बिना गॉडफादर के फिल्मी दुनिया में टिके रहने के लिए क्या-क्या करना पड़ता है, इसके बारे में भी बताएंगी।

उम्र से 35 साल बड़ी नजर आएंगी फिल्म में
उम्र के इस पड़ाव पर आज वे अपने रोल के साथ भी खूब एक्सपेरिमेंट कर रही हैं। 'बधाई हो' में अधेड़ उम्र में मां बनने की सहज भूमिका में उन्होंने सबका दिल जीत लिया। नए जमाने की कूल मम्मी की उनकी इस नई पारी में अब वे एक और प्रयोग करने जा रही हैं। 61 साल की नीना जल्द ही अर्जुन कपूर स्टारर 'सरदार का ग्रैंडसन' में 96 साल की बुजुर्ग महिला के किरदार में नजर आएंगी। यानी वे प्रोस्थेटिक और मेकअप की मदद से बिना वीएफएक्स या सीजीआई के अपनी उम्र से 35 साल ज्यादा बड़ी नजर आएंगी।

इस रोल पर चुटकी लेते हुए वे कहती हैं कि कंवलजीत के साथ 'सांस' में उनकी पत्नी का किरदार निभाने के बाद अब उनकी मां की भूमिका करने को मिल रही है। मेरे खयाल में हमारे प्रोफेशन की यही खूबसूरती है। एक फैन ने जब उनसे इस बारे में सोशल मीडिया पर सवाल पूछा तो उन्होंने लिखा, 'भैया, यही तो एक्टिंग का मजा है। कल जो आपका लवर था, वो आपका बेटा है, यही तो मजा है।'

पहले मना कर दिया था रोल करने से
ऑफर मिलने पर नीना ने शुरुआत में इस रोल को करने से मना कर दिया था। दरअसल वे इस उम्र में 96 साल की बुजुर्ग महिला के किरदार में खुद को सहज महसूस नहीं कर रही थीं। लेकिन जब स्क्रिप्ट पढ़ी तो उन्हें अहसास हुआ कि यह सिर्फ एक बुजुर्ग महिला का रोल नहीं है, बल्कि उन हजारों लोगों का दर्द है जो एक रोल के रूप में उनके सामने खड़ा है, जिन्हें बंटवारे के समय अपने बच्चों के भविष्य के लिए अपना वर्तमान और अतीत पाकिस्तान छोड़कर आना पड़ा था।

उन्होंने बताया कि जब तक मैंने स्क्रिप्ट नहीं पढ़ी थी मुझे लग रहा था कि मुझे अभी ऐसे रोल नहीं करने चाहिए, लेकिन, जैसे ही मैंने कहानी पढ़ी, मुझे इस रोल के लिए हां कहने में एक पल का समय भी नहीं लगा। मेरी उम्र में इस तरह के चुनौतीपूर्ण रोल मिलना बहुत रेयर है और उसी कन्वेंशन के साथ निभाना उतना ही मुश्किल।'