23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अक्षय की सूर्यवंशी से बाहर हुईं नीना गुप्ता, रोहित शेट्टी से कहा- ‘अपना दिमाग ठिकाने पर रखकर सोच लेना’

रोहिट शेट्टी की सूर्यवंशी से बाहर हुईं ये हिट एक्ट्रेस

2 min read
Google source verification

image

Vivhav Shukla

Dec 16, 2019

neena_gupta_walks_out_of_sooryavanshi_after_few_weeks_of_shooting.jpg

नई दिल्ली। रोहिट शेट्टी (rohit shetty) की कॉप फिल्म सूर्यवंशी (Sooryavanshi) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर के मुताबिक एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta out of 'Sooryavanshi)का फिल्म से पत्ता कट गया है। दरअसल, इस फिल्म में नीना अक्षय की मां का किरदार निभा रही थी। उन्होंने फिल्म में अपने कुछ सीन भी शूट भी किए थे लेकिन अब नीना फिल्म से बाहर हो गई हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नीना (Neena Gupta) इस फिल्म में अक्षय (akshay kumar) की मां की भूमिका में थीं। लेकिन शूटिंग के कुछ दिनों बाद फिल्म के डायरेक्टर रोहित को अहसास हुआ कि नीना का रोल कहानी में फिट नहीं बैठ रहा है। जिसके चलते नीना को फिल्म से बाहर कर दिया गया है। वहीं फिल्म से बाहर होने के बाद नीना ने कहा- फिल्म अक्षय और कैटरीना (akshay kumar and katrina kaif) के इर्द-गिर्द घूमती है। मैं रोहित (rohit shetty) की दुविधा समझती हूं। मेरे मन में उनके लिए कुछ बुरा नहीं है। रोहित अपनी अगली फिल्म में मुझे रोल देकर इसकी भरपाई करेंगे।इसके साथ ही नीना ने मजाक करते हुए रोहित से कहा कि अगर मुझे आगे किसी फिल्म का ऑफर दो तो उसके लिए पहले अपना दिमाग ठिकाने पर रखकर सोच लेना की फिल्म में रोल फिट हो रहा है या नहीं

ता दें कि 'सूर्यवंशी' को करण जौहर और रोहित शेट्टी ने मिलकर प्रोड्यूस किया है । धर्मा प्रोडक्शन और रोहित शेट्टी पिक्चर्स के बैनर तले बनी यह फिल्म अगले साल 27 मार्च को रिलीज होगी । फिल्म में एक सीन के लिए रणवीर सिंह और अजय देवगन भी नजर आएंगे । फिल्म में अक्षय के साथ कैटरीना लीड रोल में दिखाई देगीं।