26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अपने इस शो को दोबारा लॉन्च करना चाहती हैं ‘बधाई हो’ एक्ट्रेस, जानिए कैसी होगी कहानी…

'सांस' वर्ष 1990 के दशक में टेलीविजन के प्रतिष्ठित धारावाहिकों में से एक था।

2 min read
Google source verification
neena gupta wants to release her old show

neena gupta wants to release her old show

दिग्गज अभिनेत्री नीना गुप्ता 1990 के अपने लोकप्रिय टेलीविजन धारावाहिक 'सांस' को दोबारा शुरू करने के लिए एक मंच की तलाश कर रही हैं। नीना ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, 'मैं 'सांस' को दोबारा लांच करना चाहती हूं और इसके लिए मैं एक ऐसे मंच की तलाश में हूं जहां हम इसे अच्छे से दोबारा लांच कर सकें। फिर चाहें वह डिजिटल माध्यम हो या टीवी..मैं किसी भी मंच के लिए तैयार हूं।'

'सांस' वर्ष 1990 के दशक में टेलीविजन के प्रतिष्ठित धारावाहिकों में से एक था। इसमें एक स्वतंत्र भारतीय महिला की कहानी को दिखाया गया था जो अपने पति के विवाहेतर संबंध से जूझती नजर आती है। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री के अनुसार, इस नए शो का शीर्षक 'सांस' नहीं होगा और एक अलग शीर्षक के साथ रिलीज किया जा सकता है।

उन्होंने कहा, 'दो साल से हम शो को फिर से लांच करने की योजना बना रहे हैं। बस एक बार हमें एक मंच मिल जाए तो हम तुरंत इस पर काम शुरू कर देंगे। इसके अलावा मैंने पहले एक विशेष चैनल के लिए एक प्रारंभिक एपिसोड शूट किया था, लेकिन अब इसे कौन प्रसारित करता है, इसके आधार पर मुझे इसे फिर से शूट करना होगा।'