15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rishi Kapoor के इस खास दिन पर उन्हें याद कर भावुक हुईं नीतू कपूर

ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) का अप्रैल में हो गया था निधन नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने तस्वीर शेयर कर किया याद

2 min read
Google source verification
rishi_kapoor_neetu_kapoor.jpg

Rishi Kapoor Neetu Kapoor

नई दिल्ली: बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर ने इसी साल 30 अप्रैल को दुनिया को अलविदा कह दिया था। वह ल्यूकेमिया नामक बीमारी से जूझ रहे थे। उनके निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री शोक में डूब गई थी। फैंस अभी तक उन्हें याद करते हैं। वहीं, ऋषि कपूर की पत्नी नीतू भी अक्सर सोशल मीडिया पर उन्हें याद करती रहती हैं। अब उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने बताया कि आज अगर ऋषि कपूर होते तो उनके इंडस्ट्री में 50 साल पूरे हो जाते हैं।

क्या Sana Khan पर फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने के लिए दवाब बनाया गया? पति अनय सैयद ने दिया ये जवाब

तस्वीरों का कोलाज किया शेयर

नीतू कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से फोटो का एक कोलाज शेयर किया है। इसमें ऋषि कपूर की चार तस्वीरें शामिल हैं। कोलाज में उनके उम्र के अलग-अलग पड़ावों की तस्वीर है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए नीतू कपूर ने कैप्शन में लिखा, '18 दिसंबर, 1970 को मेरा नाम 'जोकर' फिल्म रिलीज हुई थी। आज उनके भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में 50 साल पूरे हो जाते।' जोकर फिल्म में ऋषि कपूर ने बाल कलाकार के तौर पर काम किया था। इस फिल्म में राजकपूर लीड रोल में थे।

सेलेब्स ने किया याद

नीतू कपूर के इस पोस्ट पर फैंस तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। वहीं, सेलेब्स ने भी कमेंट किया है। निर्देशक करण जौहर ने लिखा, 'मेरे सदाबहार फेवरेट ऐक्टर।' एकता कपूर लिखती हैं, 'Legend.' अनिल कपूर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'उनको ऑन और ऑफ स्क्रीन बहुत याद करता हूं। मेरा नाम जोकर में चाइल्ड आर्टिस्ट के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड मिला। राज कपूर द्वारा बनाई गई एक मास्टरपीस फिल्म।'

Sushant Singh Rajput को याद कर अंकिता लोखंडे के आंखों में आए आंसू, अपने रिश्ते को बताया 'अमर'

बता दें कि हाल ही में नीतू कपूर ने कोरोना को मात दी है। फिल्म जुग-जुग जियो की शूटिंग के दौरान वह कोरोना संक्रमित हो गई थीं। इसके चलते वह चंडीगढ़ से मुंबई वापस आ गई थीं। अब कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद वह दोबारा शूटिंग पर लौटेंगी। 19 दिसंबर से फिल्म की शूटिंग फिर से शुरू होने जा रही है। नीतू के साथ उनके कोस्टार वरुण धवन और फिल्म के डायरेक्टर राज मेहता भी कोरोना संक्रमित हो गए थे। हालांकि अब दोनों की रिपोर्ट भी निगेटिव आ चुकी है।