
Happy Birthday Neetu Singh
नई दिल्ली। अभिनेता ऋषि कपूर(RIP Rishi Kapoor) अब इस दुनिया में नहीं हैं। उनके अचानक चले जाने से परिवार बहुत अधूरा सा हो गया है। नीतू कपूर(Neetu Kapoor) अक्सर ऋषि कपूर(Neetu Singh Husband Rishi Kapoor) की तस्वीरों को शेयर कर उन्हें याद करती रहती हैं। साथ ही बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी भी अपने पिता को काफी मिस कर रही हैं और सोशल मीडिया पर तस्वीरें आए दिन शेयर करती रहती हैं।
View this post on InstagramA post shared by Ranbir Kapoor Universe (@ranbirkapooruniverse) on
ऋषि कपूर (Rishi Kapoor Neetu Singh Love Story)के जाने के बाद नीतू(Happy Birthday Neetu Singh) का यह पहली बर्थडे आया है जब वो अकेले अपने जमन्दिन को मना रही है। बैसे तो उनका परिवार काफी बड़ा है और परिवार के साथ में उनका बेटा रणबीर कपूर भी है जो अपनी मां के काफी करीब है। रणबीर कपूर अपनी मां को अपना सबसे बड़ा फैन बताते हैं। इस बात का खुलासा उन्होंने फिल्म ‘संजू’ के प्रमोशन के दौरान भी किया था। रणबीर कपूर ने कहा, “मैं जो भी करता हूं मेरी मां को बहुत पसंद आता है।”
ऋषि कपूर ने भी एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि रणबीर कपूर अपनी मां से हर तरह की बात शेयर करते है फिर चाहे वह पर्सनल हो या प्रोफेशनल, उसे जरूर बताते हैं।
View this post on InstagramA post shared by Ranbir Kapoor Universe (@ranbirkapooruniverse) on
पिता- पुत्र में क्यों थी अनबन
ऋषि ने इस बात का भी खुलासा किया था कि रणवीर जितने मां के करीब है उतने ही अपने पिता से दूर है और ऋषि से दूरियों का सबसे बड़ा कारण यह था कि ऋषि कपूर बहुत गुस्सैल और घमंडी थे। इस बात को ऋषि ने खुद माना था उन्होनें 2015 में दिये एक इंटरव्यू में कहा था कि रणवीर मेरी रोजमर्रा की नसीहतों से परेशान हो जाते हैं। मेरे तानों और डांट की वजह से वो दूर होने लगे, और अपनी मां नीतू कपूर के करीब जाने लगे। ऋषि कपूर ने बाद में इस बात को स्वीकर किया था कि उन्होंने खुद ही अपने बेटे के साथ रिश्ते को खराब कर लिया था। उन्होंने कहा कि पत्नि नीतू के समझाने के बाद भी मेरे स्वभाव में कोई बदलाव नही आया। जब तक मैं बदलता तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
आज जब ऋषि कपूर कैंसर इस दुनिया में नहीं हैं ऐसे में नीतू कपूर को संभालने के लिए उनके बेटे रणबीर कपूर को उन्हें सबसे ज्यादा जरूरत है. इस बेहद गमगीन वक्त में रणबीर कपूर हमेशा अपनी मां का साथ देते हुए नजर आ रहे हैं।
Updated on:
09 Jul 2020 02:25 pm
Published on:
09 Jul 2020 02:24 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
