8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रणबीर और आलिया की शादी के बाद कपूर फैमिली में क्या-क्या हुए बदलाव नीतू कपूर ने खोले राज

बॉलीवुड के क्यूट कपल एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट कुछ समय पहले ही शादी के बंधन में बंधे हैं। दोनों की शादी ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। दोनों पिछले करीब पांच साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे और इसके बाद उन्होंने अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने का फैसला किया। अब नीतू कपूर ने इस न्यूली वेड कपल के बारे में बात की है।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Jun 18, 2022

neetu kapoor says alia bhatt has changed ranbir kapoor for better

neetu kapoor says alia bhatt has changed ranbir kapoor for better

हाल ही में एक्टर की मां और एक्ट्रेस नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने रणबीर और आलिया भट्ट की शादीशुदा लाइफ के बारे में बात की। इन दिनों नीतू कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म जुग-जुग जियो को लेकर बिजी हैं। इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान नीतू ने बताया कि रणबीर की शादी के बाद कैसे सबकी लाइफ बदल गई है। खासतौर पर रणबीर ने खुद को काफी बदला है।

नीतू कपूर ने बताया कि 'मैं आज खुश हूं। उसने उसे बहुत प्यार दिया है। मुझे उसमें बदलाव महसूस होता है। वो दोनों एक साथ अच्छे लगते हैं। मैं बहुत खुश हूं और लकी महसूस करती हूं कि आलिया हमारे परिवार में आई है। लाइफ सच में बदल गयई है और मैं बहुत संतुष्ट हूं। वो टेंशन होती है ना, शादी नहीं हुई, शादी नहीं हुई अब शादी हो गई है'।

ये पूछे जाने पर कि आलिया और रणबीर निजी तरीके से अपने घर पर ही शादी के बंधन में बंधे। उन्होंने कहा कि उन दोनों ने कई लोगों के लिए एक मिसाल कायम की। नीतू ने कहा कि खुद को खुश रखने के लिए ये जरूरी नहीं कि बड़ी शादी की जाए। उन्होंने कहा कि ये दिखावा करके हम खुद को खुश नहीं दूसरों को खुश करते हैं।

आपको बता दें कि कपल न घर की बालकनी में ही शादी की थी। आलिया (Alia Bhatt) और रणबीर (Ranbir Kapoor) की शादी में सिर्फ 40 मेहमान पहुंचे थे, जो बेहद करीबी थे।
आपको बता दें कि नीतू कपूर 9 साल बाद बड़े पर्दे पर कमबैक कर रही हैं। उनकी फिल्म ‘जुग जुग जियो’ जल्द ही रिलीज होने जा रही है। फिल्म में वरुण धवन, अनिल कपूर, कियारा आडवाणी के साथ मनीष पॉल नजर आने वाले हैं। फिल्म 24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।