26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऋषि कपूर के निधन के बाद नीतू कपूर का छलक उठा दर्द,Photo शेयर कर कही इमोशन बात

ऋषि कपूर का निधन 30 अप्रैल को हुआ था नीतू कपूर ने सेयर किया पोस्ट

2 min read
Google source verification
neetu_rishi.jpg

नई दिल्ली। बॉलीवुड में चींटू के नाम से मशहूर एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) भले ही दुनिया को अलविदा कह चुके है लेकिन वो अपनी यादों से हमेशा लोगों के दिलों पर राज करते रहेगें। आज उनके परिवार से लेकर पूरा बॉलीवुड उनकी अचानक हुई मौत से काफी टूट चुका है, और सबसे ज्यादा उनके जाने का सदमा उनकी हमसफर रही नीतू कपूर को लग रहा है।

ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की कैंसर की इस लंबी जंग के समय में नीतू का सहयोग हमेशा बना रहा है। और उनकी ही ताकत थी कि ऋषि कपूर इस जंग में लड़कर भारत वापस लौटकर आए थे। लेकिन इसी बीच बुधवार को अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें एच. एन. रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां अगले दिन 30 अप्रैल की सुबह पौन नौ बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।

View this post on Instagram

End of our story ❤️❤️

A post shared by neetu Kapoor. Fightingfyt (@neetu54) on

अचानक ऋषि कपूर के यूं चले जाने से हर कोई टूट गया। अब ऋषि कपूर के निधन पर एक्ट्रेस नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने अपना दर्द पोस्ट के माध्यम से व्यक्त किया है। नीतू कपूर ने काफी भावुक कर देने वाला पोस्ट शेयर किया है

नीतू कपूर (Neetu Kapoor Instagram) ने ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के निधन के बाद पहली बार अपने इंस्टाग्राम से एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें एक्टर मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। नीतू कपूर ने फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि, "हमारी कहानी का अंत." नीतू के इस पोस्ट पर लोग कमेंट करके उन्हें सांत्वना देने की कोशिश कर रहे हैं।

बता दें, ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) का साथ नीतू ने हर घड़ी दिया है। ऋषि कपूर ने अपने करियर की शुरूआत पिता राज कपूर की फिल्म 'श्री 420' से बतौर बाल कलाकर के रूप में की थी। उनकी आखिरी फिल्म '102 नॉट आउट' थी।