21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नीतू कपूर ने फेसएप चैलेंज को ही दे दी मात, तस्वीर शेयर कर उठाए गंभीर सवाल

स्टार्स से लेकर आम लोग भी इस एप का भरपूर इस्तेमाल कर रहे हैं

less than 1 minute read
Google source verification
rishi kapoor neetu kapoor

rishi kapoor neetu kapoor

सोशल मीडिया पर इन दिनों FaceApp को लेकर धूम मची हुई है। स्टार्स से लेकर आम लोग भी इस एप का भरपूर इस्तेमाल कर रहे हैं। इस एप के तहत लोग अपनी उम्र बढ़ाने या घटने के लुक की फोटो शेयर किए जा रहा है। हाल में एक्ट्रेस नीतू कपूर ने इस एप को लेकर मजेदार पोस्ट शेयर किया है।

View this post on Instagram

This pic proves Faceapp is so exaggerated 🥴

A post shared by Neetu Kapoor . Fightingfyt (@neetu54) on

दिग्गज अभिनेत्री नीतू कपूर को यह विश्वास नहीं हो पा रहा है कि फेसबुक का वायरल एप उनके पति ऋषि कपूर की तस्वीरों के साथ क्या कारनामा कर सकता है। अभिनेत्री ने फेसबुक पर ऋषि की दो तस्वीरें साझा की हैं, जिसके बाद उन्होंने वायरल फेसएप को अतिश्योक्तिपूर्ण बताया।

61 वर्षीय अभिनेत्री ने ऋषि की बचपन की और अभी की हालिया तस्वीर को साझा किया। इसके कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा, यह तस्वीरें साबित करती हैं कि फेसएप कितना अतिश्योक्तिपूर्ण है। सोशल मीडिया पर फेसएप चैलेंज ने तूफान मचा दिया है। कई कलाकार सोशल मीडिया पर फेसएप का इस्तेमाल कर अपनी तस्वीरें साझा कर रहे हैं कि अपने बुढ़ापे में वे कैसे दिखेंगे।