
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर अब 36 साल के हो गए हैं। उनके जन्मदिन पर हर किसी ने अपने-अपने तरीके से उन्हें बधाइयां दी।

इस मौके पर रणबीर की मां नीतू कपूर ने भी उन्हें जन्मदिन पर विश किया है और एक फोटो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है।

जिसमें उनके और रणबीर के अलावा आलिया भट्ट और सोनी राजदान भी शामिल हैं।

नीतू ने इंस्टाग्राम पर कैप्शन में लिखा- मेरे फिलॉस्फर और गाइड को जन्मदिन की ढेरों बधाई। बहुत सारा प्यार और दुआएं।

तस्वीर में आलिया बेहद खूबसूरत ब्लू ड्रेस में नजर आ रही हैं। बताया जा रहा है कि आलिया की यह ड्रेस एक मशहूर फैशन ब्रैंड की है और इसकी कीमत 1,800 डॉलर यानी कि करीब 1 लाख 30 हजार रुपये है।