8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SANJU: ऑडियंस ही नहीं रणबीर की एक्टिंग देख रो देंगी मां नीतू कपूर भी-शबाना आजमी

शबाना ने अपने टिवट्र एकाउंट से ट्वीट करके रणबीर संजू के लिए शाबासी दी है।

2 min read
Google source verification

image

Amit Kumar Singh

Jun 30, 2018

sanju neetu kapoor

sanju neetu kapoor

दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी संजू में रणबीर की एक्टिंग से काफी इम्प्रेस हैं। उन्होंने फिल्म की काफी सरहाना की है। साथ ही उन्होंने फिल्म में अन्य कलाकारों की एक्टिंग को भी काफी सराहा है। शबाना ने अपने टिवट्र एकाउंट से ट्वीट करके रणबीर को शाबासी दी है।

बॉलीवुड के इन 10 मशहूर कॉमेडियन की खूबसूरत पत्नियों को देखकर रह जाएंगे दंग, एक की बेटी कर रही है बॉलीवुड पर राज

दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी फिल्म ‘संजू’ में अभिनेता रणबीर कपूर का शानदार अभिनय देखने के बाद उनसे काफी प्रभावित हैं। शबाना ने शुक्रवार को ट्वीट किया, 'ऋषि कपूर, ‘संजू’ में रणबीर का कितना शानदार अभिनय..भावनात्मक दृश्यों में कहीं भी चूके बिना उन्होंने संजय दत्त की भूमिका को बखूबी निभाया है। उन्होंने कहा, “उनके किरदार को विक्की कौशल का बखूबी साथ मिला है।' इस पर ऋषि ने जवाब दिया, 'धन्यवाद। हर समय आपने हम सबको प्रोत्साहित किया है, लेकिन इस बार ज्यादा अच्छा लग रहा है, क्योंकि आपने रणबीर के बारे में बात की है। मैंने फिल्म अभी नहीं देखी है, जैसे ही लौटूंगा, इसे देखूंगा।' शबाना ने इस पर कहा, ''आपको उस पर बहुत गर्व होगा और नीतू तो रो देंगी।' फिल्म में सोनम कपूर, अनुष्का शर्मा, मनीषा कोईराला, करिश्मा तन्ना, दिया मिर्जा, परेश रावल और जिम सर्भ जैसे कलाकार भी हैं।

Sanju Box Office Collection Day 1: रणबीर कपूर ने तोड़ा बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड, साल की इन हिट फिल्मों की दी मात

गौरतलब है कि सिर्फ शबाना आजमी ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स 29 जून को रिलीज हुई संजू में रणबीर के काम की तारीफ करते नहीं थक रहे। आमिर खान जैसे एक्टर ने अपने ट्वीट में लिखा, "संजू बहुत पसंद आई। एक पिता और बेटे की, और दो दोस्तों की बहुत भावुक कर देने वाली कहानी। रणबीर ने शानदार काम किया है और विकी कौशल ने तो दिमाग ही हिला दिया।''

ट्रेलर रिलीज होने से पहले सामने आया 'साहब बीवी और गैंगस्टर 3' का मोशन पोस्टर, संजय दत्त समेत नजर आए सभी कलाकार