8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sanju Box Office Collection Day 1: रणबीर कपूर ने तोड़ा बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड, साल की इन हिट फिल्मों की दी मात

'संजू' ने सलमान खान स्टारर 'रेस-3', टाइगर श्रॉफ की 'बागी-2', दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह और शाहिद कपूर अभिनीत 'पद्मावत' को पीछे छोड़ दिया है।

2 min read
Google source verification

image

Priti Kushwaha

Jun 30, 2018

sanjay dutt movie sanju

sanjay dutt movie sanju

बालीवुड एक्टर रणबीर कपूर अभिनित फिल्म 'संजू' को इस साल यानी 2018 की सबसे बड़ी धमाकेदार ओपिनिंग मिली है। संजय दत्त के जीवन के हर पहुलुओं को दर्शाती इस फिल्म का दर्शकों और उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार था। इस फिल्म ने रिलीज के साथ ही पर तहलका मचा दिया। ट्रेड एनालिस्ट तरण आर्दश के अनुसार, 'संजू' ने अबतर 34. 75 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की है। कलेक्शन के मामले में रणबीर कपूर की 'संजू' ने सलमान खान स्टारर 'रेस-3', टाइगर श्रॉफ की 'बागी-2', दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह और शाहिद कपूर अभिनीत 'पद्मावत' को पीछे छोड़ दिया है।

'रेस-3' के पहले दिन की कमाई:
बता दें कि सलमान खान स्टारर 'रेस-3' ने पहले दिन 29.17 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। वहीं रणबीर कपूर की 'संजू' ने इस आंकड़े को धमाकेदार तरीके से पार किया और इस साल की नंबर-1 ओपनिंग के साथ कमाई करने वाली फिल्म बनी गई है। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी स्टारर फिल्म 'बागी-2 (25.10 करोड़)', चौथे नंबर पर 'पद्मावत (19 करोड़ रुपये)' और पांचवे पर 'वीरे दी वेडिंग (10.70 करोड़)' है।

विदेशी राइटर बनी अनुष्का शर्मा:
'संजू' की कहानी की बात करें तो इसकी कहानी संजय दत्त के यरवदा जेल जाने से 1 महीने पहले शुरू होती है। फिल्म में संजय अखबार में छपी हेडलाइन से परेशान हो चुके हैं। वह चाहते है कि उनकी सही कहानी को लोगों तक पहुंचाया जाए। वहीं फिल्म में एक विदेशी राइटर बनी अनुष्का शर्मा संजय की कहानी को अपने नजरिए से बताना शरू करती हैं। बस यहीं से शुरू होती है संजय दत्त की 'संजू' की कहानी।

फिल्म के स्टारकॉस्ट:
फिल्म में एक और खास बात दिखाई गई है कि किस तरह संजय के ड्रग एडिक्ट बने और फिर उस दलदल से कैसे बाहर निकाले। किस तरह उनके परिवार वालों के साथ ही उनके दोस्तों ने उनकी इस मुश्किल घड़ी में उनका साथ दिया। फिल्म के स्टारकॉस्ट की बात करें तो फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा दिया मिर्जा, सोनम कपूर, अनुष्का शर्मा, जिम सरभ, परेश रावल, मनीषा कोईराला भी अपने काम को ईमानदारी से करते नजर आते हैं।