2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिंगर नेहा भसीन का बॉडी शेमिंग को लेकर छलका दर्द, कहा- मेरे पेट पर सर्कल कर टीवी पर दिखाया

टीवी के बहुचर्चित रियलिटी शो बिग बॉस आज से शुरु होने जा रहा है। इस शो में हिस्सा लेने वाली कंटेस्टेंट सिंगर नेहा भसीन ने अपने साथ हुई बॉड़ी शेमिंग की बात एक इंटरव्यू में साझा की है, जिसमें उन्होंने बताया कि उनके पेट पर सर्कल कर टीवी पर दिखाया गया था।

3 min read
Google source verification

image

Shalu Saini

Aug 08, 2021

neha_bhasin.jpg

आज से बहुचर्चित शो बिग बॉस का सीजन 15 शुरू होने वाला है जोकि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर टेलीकास्ट किया जाएगा। हर साल की तरह इस साल भी बिग बॉस के साथ ही इसके कंटेस्टेंट को लेकर काफी चर्चाएं हो रही है। इस शो में शामिल होने वाले कंटेस्टेंट के अनकहे पहलू और खुलासे आए दिन सामने आ रहे हैं। वही इस शो में हिस्सा लेने वाली मशहूर गायिका नेहा भसीन ने खुद के बारे में कुछ खुलासे किए हैं।

जूम टीवी पर दिए गए इंटरव्यू में नेहा भसीन ने खुद के साथ हुई बॉडी शमिंग की बात को लोगों के साथ साझा किया। नेहा भसीन ने खुलासा करते हुए बताया कि वह डिप्रेशन और बॉडी शमिंग जैसी चीजों से गुजर चुकि है। सिंगर का कहना है कि एक समय ऐसा भी था जब लोग उनके पेट का मजाक उड़ाते थे। इतना ही नहीं उनके पेट पर सर्कल कर दिखाया गया था। कई तरह के भद्दे कमेंट का भी नेहा भसीन को सामना करना पड़ा था।

नेहा भसीन कहती है कि एक टीवी चैनल ने उनके पेट को सर्कल करके दिखाया था, साथ ही यह भी कहा गया था कि उनके मोटे लगने के वजह से उस वीडियो को ऑनएयर नहीं किया जाएगा। गौरतलब है कि उस वक्त उनका वजन सिर्फ 49 किलो था। नेहा आगे कहती है कि जब मैंने घर छोड़ा उस वक्त में एक सामान्य बच्चे की जैसी ही थी, जिसमें कोई असुरक्षा और समस्या नहीं थी। लेकिन वह शुरुआती दौर था ऐसे मेरे पास एक लाख से ज्याद उदाहरण है और मैं इस पर किताब तक लिख सकती हूं।

आगे नेहा भसीन कहती है कि आज मैं बड़ी हो गई हूं लेकिन जो बच्चे 18 से 19 साल के हैं और अपना सपना लेकर यह सोच कर आते हैं कि सब अच्छा होगा , उन्हें यह बात पता होनी चाहिए कि अच्छे के साथ बुरी चीज भी होती है। मैं यह नहीं कहती कि दुनिया बुरी है लेकिन कभी-कभी इससे आपको गुजारना पड़ सकता है।

वही बिग बॉस को लेकर नेहा भसीन का कहना है कि जो कंटेस्टेंट बिग बॉस के घर में आए हैं उनमें काफी बदलाव देखने को मिल रहा है। मेरी यही आशा है कि मेरा कैरियर जो पहले से अच्छा है, शो में हिस्सा लेने के बाद और अच्छा हो जाए।बता दें कि बिग बॉस जो कि टेलीविजन का बहुत चर्चित और विवादित रियलिटी शो है, उसके 15 सीजन का ऐलान हो चुका है। इसके शुरुआती 6 हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दिखाए जाएंगे, जिसको मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर होस्ट करेंगे। यह शो आज से शुरू होने जा रहा है।