9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुपचुप शादी के अलावा नेहा धूपिया छुपा रही है ये बड़ा राज !

ये बात कोई नहीं जानता कि आखिर अंगद और नेहा का अफेयर कब से चल रहा था।

2 min read
Google source verification

image

Priti Kushwaha

May 16, 2018

neha dhupiya

neha dhupiya

हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया और अंगद बेदी गुपचुप तरीके से शादी रचाई है। दोनों की शादी ने सभी को हैरान कर दिया था। गुपचुप तरीके से की गई शादी का खुलासा दोनों ने इंस्‍टाग्राम के जरिए किया। अंगद बेदी ने क्र‍िकेटर ब‍िशन स‍िंह बेदी के बेटे हैं। नेहा की इस तरह की गई शादी को लेकर लोग कई तरह की बातें बना रहे हैं।

एक साल पहले ही मिले थे दोनों:
फिलहाल दोनों अपना हनीमून विदेश में मना रहे हैं। बता दें कि शादी के अलावा एक बात और दोनों ने सभी से छिपाकर रखी। ये बात कोई नहीं जानता कि आखिर अंगद और नेहा का अफेयर कब से चल रहा था। खबरों की मानें तो दोनों सिर्फ एक साल पहले रिलेशनशि‍प में आए थे, लेकिन दोनों ने अपने अफेयर को मीडिया तो क्या करीबियों तक से छिपाकर रखा। दोनों शादी के लिए वक्त चाहते थे। एक साल तक डेट के बाद दोनों ने 10 मई को शादी कर ली।

लोगों ने कहा कहीं नेहा की प्रेग्नेंट तो नहीं:
जिस जल्दबाजी से नेहा और अंगद ने शादी की उससे लोग तरह-तरह के सवाल उठा रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि शायद वो प्रेग्नेंट है इसीलिए उन्होंने शादी कर ली। हालांकि इस बात का खंडन खुद नेहा के पापा ने किया है और कहा कि नेहा की शादी जल्दबाजी में नहीं हुई है। सब कुछ प्लानिंग के तहत हुई है।

कौन है अंगद बेदी:
पूर्व क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी के बेटे अंगद बेदी दिल्ली के लिए रणजी खेल चुके हैं और उन्होंने मॉडलिंग में हाथ आजमाने के बाद एक्टिंग में कदम रखा। अंगद बेदी ने रेमी डीसूजा की 'फालतू' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। अंगद 'उंगली', 'पिंक', 'टाइगर जिंदा है' में नजर आ चुके हैं और उनकी अगली फिल्म 'सूरमा' है। अंगद बेदी टीवी पर 'खतरों के खिलाड़ी' और '24' जैसी सीरीज में भी नजर आ चुके हैं और लंबे समय से नेहा धूपिया के साथ उनकी दोस्ती चल रही थी।