20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नेहा धूपिया, करीना कपूर और ऐश्वर्या राय ने बदलकर रख दी लोगों की ये गंदी सोच

नेहा धूपिया ने कहा, फैट शेमिंग से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता....

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

Feb 04, 2019

aishwarya rai, kareena kapoor, neha dhupia

aishwarya rai, kareena kapoor, neha dhupia

बॉलीवुड एक्ट्रेस और होस्ट नेहा धूपिया हाल ही अपने पोस्ट प्रेग्नेंसी वेट को लेकर क्रिटिसाइज की गईं, जिसके बाद नेहा ने एक ट्विटर पोस्ट के जरिए 'फैट शेमिंग' की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इस तरह की बातों से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। इसके बाद कई बॉलीवुड सेलेब्स उनके साथ खड़े नजर आए। नेहा अकेली ऐसी एक्ट्रेस नहीं हैं, जो प्रेग्नेंसी के बाद फैट शेमिंग का शिकार हुई हैं, इससे पहले भी कई बॉलीवुड दीवा को बढ़ते वेट के कारण क्रिटिसाइज होना पड़ा है। लेकिन इससे इतर ये दीवा एक साथ खड़ी हैं और दूसरी महिलाओं को मोटिवेशन दे रही हैं। इन एक्ट्रेसेस ने लोगों की दकियानूसी सोच को बेबुनियाद साबित किया है।

सफाई देने की जरूरत नहीं
नेहा कहती हैं 'मुझे किसी को अपने बढ़े वजन पर सफाई देने की जरुरत नहीं है। लेकिन मैं इस बात को गंभीरता से बताना चाहूंगी कि बढ़ा हुआ वजन आम लोगों से लेकर सेलेब्स किसी के लिए भी शार्मिंदा होने का विषय नहीं है। एक नई मां के तौर मैं अपनी बेटी के लिए मैं फिट, हेल्थी और एनर्जेटिक रहना चाहती हूं। इसके लिए मैं हर दिन वर्कआउट करती हूं और कभी कभार तो दिन में दो बार वर्कआउट करती हूं। फिटनेस मेरी खुद की प्राथमिकता है ना कि समाज के बनाए द्वारा कोई बनाई बांउनडेशन। मैं उम्मीद करती हूं कि भविष्य में लोग एक-दूसरे पर ऐसे कमेंट्स ना पास करें और एक-दूसरे के प्रति उदार रहे।

ऐश्वर्या राय भी उदाहरण
खूबसूरत अदाकारा ऐश्वर्या राय ने अपने लुक से हमेशा अपने फैंस का दिल जीता है। ऐश्वर्या का भी प्रेग्रेंसी के दौरान काफी वजन बढ़ गया था और उन्होंने इन सब पर ध्यान ना देते हुए अपने काम पर फोकस रखा। उन्होंने बेटी के जन्म के बाद 2012 में कांस फेस्टिवल में साबित कर दिखाया कि कैसे बढ़े वजन के बाद भी परफेक्ट और स्लिम फिगर बनाया जा सकता है।

हार्डवर्कर करीना कपूर
करीना कपूर ने प्रेग्रेंसी के दौरान लोगों की परवाह किए बगैर खुली सोच के चलते लगातार काम करती रहीं। उनका ये समर्पण महिलाओं के लिए एक उदाहरण है। करीना ने लोगों की उस सोच को पूरी तरह बदलकर रख दिया कि प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाएं काम नहीं कर सकती। उन्होंने प्रेग्नेंसी के दौरान लगातार शूटिंग, फोटोशूट और रैंपवॉक कर लोगों को चौंका दिया था। उन्होंने लैक्मे फैशन वीक समर 2016 के दौरान कहा था कि मैं भले ही अभी जीरो फि गर में नहीं हूं, लेकिन जब तक मैं अच्छी दिखती रहूंगी, मैं वॉक करती रहूंगी।