
Neha Dhupia shared a new photo of her daughter
नई दिल्ली। बॉलीवुड ऐक्ट्रेस नेहा धूपिया (Neha Dhupia) इन दिनों टीवी पर आने वाले शो 'रोडीज' (Neha Dhupia on Roadies controversy) में अपनी बेबाक बयानबाजी को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही है। बैसे तो वो सोशल मीडिया पर भी एक्टीव रहती है और तस्वीरों के जरिए वो फैंस से जुड़ी रहती है इस बार नेहा(Neha Dhupia shared a new photo of her daughter) ने अपनी नन्ही बेटी मेहर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है जो (Neha Dhupia Shared Video Viral) काफी वायरल हो रहा है
View this post on InstagramOur little storm ⛈... #20monthsold today ❤️ we love you our naughtooooo 😍😍😍 @mehrdhupiabedi
A post shared by Neha Dhupia (@nehadhupia) on
नेहा (Neha Dhupia shared photo of her daughter) द्वारा पोस्ट किए वीडियो में मेहर बारिश के मौसम में मस्ती करती नज़र आ रही है। नेहा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मेहर का एक क्यूट सा वीडियो पोस्ट किया है। नेहा (Neha Dhupia Daughter Mehr)की बेटी मेहर 20 महीने की हो गई हैं।
View this post on Instagram#mondaymood .... beating daddy up! 🤪🧿 my strong girl 💪
A post shared by Neha Dhupia (@nehadhupia) on
वीडियो में (Neha dhupia daughter)मेहर हाथ में छाता थामें अपने नन्हें-नन्हें कदमों से रिमझिम बारिश की बूंदों का लुत्फ उठाती दिख रही हैं। शेयर किए गए वीडियो में पीछे से ममा नेहा धूपिया की आवाज भी आ रही है जिसमें वे ‘रेन-रेन गो अवे, कम अगेन ऐनअदर डे’ गा रही हैं।
नेहा धूपिया (Neha Dhupia) ने अपनी बेटी की शरारतों से भरा क्यूट वीडियोशेयर करते समय कैप्शन में लिखा है, 'मेरी नन्हीं तूफान, आज बीस महीने की हो गई, हम सब प्यार करते हैं उसकी हर शरारत भरी आदतों से।'
आपको बतादें नेहा ने शादी के बाद से फिल्मों से दूरी बना ली है, लेकिन नेहा धूपिया सोशल मीडिया पर ज़बरदस्त एक्टिव रहती हैं। आए दिन वे अपने इंस्टाग्राम पर खुद की और साथ में बेटी मेहर की तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। गौरतलब है कि नेहा द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में किसी में भी मेहर का चेहरा साफ देखने को नहीं मिल पाया है।
View this post on Instagram... and just like that our baby girl is 1 1/2 years old ... ❤️ @mehrdhupiabedi 🧿
A post shared by Neha Dhupia (@nehadhupia) on
नेहा धूपिया (neha dhupia married to angad bedi) ने काफी लंबे समय तक चले अफेयर के बाद बॉलीवुड एक्टर अंगद बेदी से शादी की थी। साल 2018 में बेटी मेहर का जन्म हुआ था। शादी के बाद से ही बॉलीवुड से किनारा कर लिया है, उनका पूरा ध्यान अपनी बेटी मेहर पर है। आए दिन तस्वीरों और वीडियो में देखा जा ककता है नेहा अपनी बेटी के साथ कफी मस्ती करती रहती हैं।
Updated on:
21 Jul 2020 08:57 am
Published on:
21 Jul 2020 08:46 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
