scriptneha dhupia says either love making sells or shahrukh khan pathaan | लव मेंकिंग सीन किया तो हिट हो गई ! 20 साल बाद भी या तो यह बिकता है या शाहरुख खान- नेहा धूपिया | Patrika News

लव मेंकिंग सीन किया तो हिट हो गई ! 20 साल बाद भी या तो यह बिकता है या शाहरुख खान- नेहा धूपिया

locationनई दिल्लीPublished: Jan 30, 2023 12:14:37 pm

Submitted by:

Riya Jain

शाहरुख खान ( Shahrukh Khan ) की फिल्म 'पठान' ( Pathaan ) इन दिनों बॉक्स ऑफिस ( Box Office ) पर ताबड़तोड़ कमाई कर रिकॉर्ड तोड़ती जा रही है। इसी बीच हाल ही मशहूर एक्ट्रेस ने एक बयान जारी किया है।

efew.jpg

बॅालीवुड इंडस्ट्री के बेताज बादशाह शाहरुख खान ( Shahrukh Khan ) की फिल्म 'पठान' ( Pathaan ) इन दिनों बॉक्स ऑफिस ( Box Office ) पर ताबड़तोड़ कमाई कर रिकॉर्ड तोड़ती जा रही है। अबतक फिल्म ने दुनियाभर में कुल 429 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। चार दिन में यह मूवी ब्लॉकबस्टर साबित हुई है। इसी बीच हाल ही मशहूर एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने एक बयान जारी किया है। उन्होंने साल 2004 में एक बात कही थी। और एक्ट्रेस का कहना है कि 20 साल बाद भी यह बात उतनी ही सच है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.