31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नेहा कक्कड़ की फैमिली में आई दरार, टूटा रिश्ता

सोनू कक्कड़ ने अपने भाई टोनी कक्कड़ और छोटी बहन नेहा कक्कड़ से रिश्ता तोड़ लिया है। कलह की वजह अभी सामने नहीं आया है। हालांकि इस बात का खुलासा करते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

Apr 12, 2025

Kakkar family

Kakkar family

Sonu Kakkar X Post: मनोरंजन जगत से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। नेहा कक्कड़ की बड़ी बहन सोनू कक्कड़ ने सभी रिश्ते-नाते अपने छोटी बहन नेहा कक्कड़ और भाई टोनी कककड़ से तोड़ लिया है। उन्होंने इस बात का खुलासा सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (X) पर किया है।

सोनू कक्कड़ ने भावुक पोस्ट किया शेयर

कक्कड़ भाई-बहनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। तीनों में सबसे बड़ी सोनू कक्कड़ ने घोषणा की है कि वह अब गायिका नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ की बहन नहीं रहीं।

उन्होंने अपने एक्स पर लिखा, "आप सभी को यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि मैं अब दो प्रतिभाशाली सुपरस्टार टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ की बहन नहीं रही। मेरा यह फैसला बहुत ही भावनात्मक पीड़ा से उपजा है और मैं आज वास्तव में बहुत निराश हूं।"

जैसे ही यह पोस्ट अपलोड हुई, हैरान नेटिज़न्स ने कमेंट सेक्शन में कई सवाल पूछे।

एक यूजर ने लिखा, "इसके क्या कारण हैं? ऐसा क्यों हो रहा है?"

एक अन्य ने लिखा, "ओह, उम्मीद है कि जल्द ही सब ठीक हो जाएगा।"

नेटिज़न्स में से एक ने टिप्पणी की, "क्या???"

यह भी पढ़ें: ‘मेरे पास मां है…’,नेहा कक्कड़ का ऑस्ट्रेलिया विवाद पर पलटवार, आयोजकों ने लगाया करोड़ों के नुकसान का आरोप

सोनू कक्कड़ ने पोस्ट किया डिलीट

सोनू कक्कड़ ने भावुक पोस्ट साझा करने के कुछ ही समय बाद अपना पोस्ट डिलीट कर दिया। उन्होंने यह पोस्ट क्यों साझा किया और फिर अचानक क्यों हटा लिया, इस बारे में अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है। उनके इस कदम ने फैंस को और भी ज्यादा हैरानी में डाल दिया है।

सोनू को "इंडियन आइडल 12" और "सा रे गा मा पा पंजाबी" जैसे सिंगिंग रियलिटी शो को जज करने का श्रेय दिया जाता है। वह आगे "कोक स्टूडियो इंडिया" में दिखाई दीं।

इतना ही नहीं, सोनू अपने भाई-बहनों, नेहा और टोनी कक्कड़ के साथ प्रोफेशनल रूप से भी जुड़ी हुई थीं। गायिका ने भाई टोनी द्वारा गाए गए कई गानों को अपनी आवाज़ दी, जिनमें "अखियाँ नू रेहन दे", "अर्बन मुंडा", "फिर तेरी बाहों में", "ऊह ला ला", "फंकी मोहब्बत", और "बूटी शेक" शामिल हैं।