26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस फीमेल सिंगर के कारण नेहा कक्कड़ बनी देश की मशहूर सिंगर, कहा- वो मेरी जान है…

Neha Kakkar ने इस मशहूर सिंगर की बदौलत नेहा ने ये शोहरत हासिल है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Mar 03, 2019

Neha kakkar give her success credit to Sonu Kakkar

Neha kakkar give her success credit to Sonu Kakkar

इंडस्ट्री की बेहतरीन सिंगर neha kakkar इन दिनों एक्टर Himansh Kohli संग अपने ब्रेकअप को लेकर सुर्खियों में हैं। Breakup के बाद से नेहा काफी दुखी दिखाई देती हैं। हाल में नेहा कक्कड़ का एक पुराना इंटरव्यू सामने आया है। इस इंटरव्यू के दौरान नेहा ने इस बात का खुलासा किया था कि उनकी सफलता के पीछे किसका हाथ है। इंटरव्यू में नेहा ने यह भी बताया था कि इस मशहूर सिंगर की बदौलत नेहा ने ये शोहरत हासिल है।

नेहा ने इस बात का खुलासा किया की जब वह पॉपुलर शो 'सा रे ग म पा लिटिल चैंप्स' में बतौर जज थीं। इस शो के दौरान एक दिन नेहा कक्कड़ के भाई टोनी और बहन सोनू कक्कड़ पहुंचे।

अपने भाई और बहन को शो दौरान के सामने देखकर नेहा बेहद इमोशनल हो गई थीं। यहां तक कि नेहा की बहन के भी आंसू निकलने लगे थे।

नेहा कक्कड़ ने कहा था, 'मैंने 4 साल की उम्र से गाना गाना शुरू कर दिया था। सोनू दीदी ने भी कम उम्र में गाना गाना शुरू कर दिया था। टोनी उस वक्त बहुत छोटा था, हालांकि तब भी वह दोनों के लिए गाने बनाता था। टोनी का ही बनाया हुआ 'मिले हो तुम हमको है जो सुपरहिट हुआ। मेरा परिवार संगीत से ताल्लुक नहीं रखता था। सोनू दीदी ही हमारे घर की पहली सिंगर थीं। आज जो कुछ भी हूं सोनू दीदी की वजह से ही हूं। सोनू और टोनी मेरी जान हैं।'