
Neha kakkar
सिंगर नेहा कक्कड़ का कहना है कि गायकों को पैसा मिले लेकिन उन्होंने जोर देकर कहा कि इन दिनों ये जरूरी है कि वे दिखें भी। उनका सार्वजनिक तौर पर नजर आना बेहद जरूरी है।
गायकों को भुगतान किए जाने के संबंध में नेहा ने आईएएनएस को बताया, गायक जहां कहीं भी जाते हैं, उनको इसका क्रेडिट मिलता है लेकिन इस समय ये जरूरी हो गया है कि वो दिखें भी। गर्मी हिटमेकर का कहना है कि गायकों को यह नहीं मालूम है कि यदि वे नजर नहीं आ रहे हैं तो वे पहचाने भी नहीं जा रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा, जब लोग आपको देखते नहीं हैं, तो वे आपको जानते भी नहीं हैं। इसलिए, गायकों को देखा जाना बहुत महत्वपूर्ण हो गया है। जैसा कि (अब तक) गायक जहां भी जाता है (चला जाता है), उसे निश्चित रूप से इसका भुगतान मिलता है। लेकिन अब, सोशल मीडिया बहुत महत्वपूर्ण है।
काम को लेकर बात करें तो नेहा ने हाल ही में रैपर यो यो हनी सिंह के साथ एक गीत मास्को सुका किया है। यह गाना पंजाबी और रूसी भाषाओं का मिश्रण है।
Published on:
26 May 2020 03:42 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
