19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्रेकअप के बाद ब्वॉयफ्रेंड हिमांश को लेकर अब नेहा कक्कड़ ने किया ऐसा खुलासा, जानकार खुश हो जाएंगे आप

नेहा ने अपना दर्द कई बार खुलकर सोशल मीडिया पर भी बयां किया।

2 min read
Google source verification
neha kakkar Himansh Kohli

neha kakkar Himansh Kohli

बॉलीवुड की फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ पिछले कुछ वक्त से अपने ब्रेकअप की खबरों के चलते चर्चा में बनी हुई हैं। कुछ समय पहले ही नेहा का ब्रेकअप हिमांश कोहली केा सााि हुआ है। इस बात का खुलासा उस वक्त हुआ जब नेहा और हिमांश ने सोशल मीडिया पर एक दूसरे को अनफॉलो करना शुरू कर दिया था। यही नहीं नेहा ने अपना दर्द कई बार खुलकर सोशल मीडिया पर भी बयां किया। बात दें कि अब नेहा को एक और बात को लेरक पछतावा हो रहा है।

सोशल मीडिया पर नेहा की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है। उनकी छोटी सी छोटी बात देखते ही देखते ही आग की तरह फैल जाती है। वहीं नेहा के फैंस ने ब्रेकअप के बाद उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड हिमांश कोहली को जमकर ट्रोल किया। हालांकि ट्रोल‍िंग के बाद नेहा का कहना है कि उन्हें अपनी पर्सनल लाइफ को पब्ल‍िक करने का पछतावा है।

नेहा ने कहा, 'मैं बहुत ही इमोशनल इंसान हूं, मेरी पर्सनल लाइफ में जो भी बीते महीनों हुआ वो दुखद रहा। लेकिन मुझे इस बात का सबसे ज्यादा पछतावा है कि मैंने अपनी पर्सनल लाइफ को पब्ल‍िक कर द‍िया। बुरे वक्त में पता चलता है कि अपने इमोशन द‍िखाने से लोग आपके लिए कितने न‍िगेट‍िव हो जाते हैं। वहीं ह‍िमांश ने ऐसा कुछ भी नहीं किया, ज‍ितना सोशल मीड‍िया पर उसे बुरा सुनना पड़ा। अब तक उसे बहुत बुरी बातें बोलीं जा रही हैं। मैंने यह सबक ले ल‍िया है कि ऐसी गलती दोबारा नहीं करूंगी।'